[Hindi] गुजरात का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (17 से 23 अक्टूबर, 2020) और फसल सलाह

October 17, 2020 2:44 PM|

आइए जानते हैं गुजरात में इस सप्ताह यानि 17 से 23 अक्टूबर के बीच कैसा रहेगा मौसम। जानेंगे फसलों से जुड़ी सलाह भी।

इस साल का दक्षिण पश्चिम मॉनसून गुजरात के लिए न सिर्फ बहुत अच्छा रहा बल्कि सम्पूर्ण गुजरात से वापसी में काफी देरी हो रही। हालांकि मॉनसून सीज़न 30 सितंबर को समाप्त हो जाता है। उसके बाद होने वाली बारिश को पोस्ट मॉनसून सीज़न की बारिश के तौर पर माना जाता है। इस पोस्ट मॉनसून सीज़न में यानि 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच सौराष्ट्र और कच्छ में सामान्य से 55% कम तथा गुजरात के पूर्वी भागों में सामान्य से 94% कम वर्षा हुई है।

हालांकि अब मौसम बदला है और बारिश शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान केशोड, महुआ, भुज, नालिया, कांडला, सुरेंद्रनगर, दीसा और सूरत सहित गुजरात के दक्षिणी भागों में हल्की बारिश देखने को मिली है।

इस समय एक गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी अरब सागर में बना हुआ है। इसके प्रभाव से गुजरात के कई भागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 18 और 19 अक्टूबर को वर्षा की गतिविधियों में कुछ वृद्धि हो सकती है। 19 अक्टूबर तक गुजरात के लगभग सभी जिलों में कहीं-कहीं बारिश जारी रह सकती है।

20 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी तथा 20 और 21 अक्टूबर को केवल दक्षिणी जिलों में जैसे कि नवसारी, वलसाड, सूरत, भरूच, भावनगर, अमरेली, सोमनाथ तथा जूनागढ़ आदि में हल्की बारिश देखी जा सकती है। 22 अक्टूबर से गुजरात का मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा।

गुजरात के किसानों के लिए फसल सलाह

इस सप्ताह बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सुझाव है कि मूँगफली सहित अन्य फसलों की कटाई और मड़ाई का काम मौसम साफ होने तक टाल दें।

मौसम साफ होने पर मूँगफली की कटाई करें और उसके पौधों को धूप व हवा में भली प्रकार तब तक सुखाएँ जब तक फलियों में नमी 8% या उससे कम रह जाए ताकि एफलाटॉक्सिन की उत्पत्ति न हो।

मिर्ची और टमाटर की रोपाई करने के लिए अभी समय उपयुक्त है। रोपाई से पहले 30 मिली. एन.पी.के. बैक्टीरिया को 10 लीटर पानी में में मिलाकर घोल बनाएँ व पौधों की जड़ों को 10 मिनट तक इस घोल में भिगो कर रखें।

मौसम अनुकूल रहने पर आरंडी की 35-40 दिन की फसल में नाइट्रोजन की पहली खुराक 40 कि.ग्रा. (87 कि.ग्रा. यूरिया) प्रति हेक्टर की दर से निराई-गुड़ाई करके दें।

धान की फसल भी अब अधिकांश भागों में परिपक्व हो गई है। लेकिन कटाई-मड़ाई का काम इस सप्ताह के आखिर या उसके बाद ही शुरू करें।

हालांकि देर से बोई गई क़िस्मों में जहां अभी दाने बनने की अवस्था है, वहाँ इस समय फॉल्स-स्मट रोग का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इसके निदान हेतु सर्वप्रथम प्रभावित हिस्सों को काट कर नष्ट कर दें तथा साफ फफूंदनाशी का छिड़काव 20 मि.ली. प्रति 10 लीटर पानी की दर से घोलकर प्रभावित हिस्सों के आसपास छिड़कें।

Image credit:Desh Gujarat

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: