गुजरात का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान और फसलों से जुड़ी सलाह। 12 से 18 दिसम्बर के बीच कैसा रहेगा मौसम और क्या है फसलों से जुड़ी सलाह
गुजरात में दिसंबर के महीने में आमतौर पर बारिश नहीं होती है और मौसम शुष्क बना रहता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में गुजरात के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। इस समय गुजरात में बारिश तब बढ़ती है जब कोई मौसमी सिस्टम अरब सागर पर बनता है।
वर्तमान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र अरब सागर के मध्य-पूर्वी भागों पर बना हुआ है। इस सिस्टम से से एक ट्रफ रेखा गुजरात होते हुए मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों तक विकसित हुई। इससे अरब सागर से नम हवाओं गुजरात पर आ रही हैं और और बारिश देखने को मिल रही है। दक्षिणी जिलों में बारिश की गतिविधियां काफी अधिक रहीं। जबकि पूर्वी जिलों में तथा उत्तर-पूर्वी जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गई।
लेकिन पिछले सप्ताह के आखिरी दिनों में गुजरात में हुई बारिश का क्रम अब रुकेगा और इस सप्ताह यानि 12 दिसंबर से ही राज्य में वर्षा की गतिविधियां लगभग समाप्त हो जाएंगी। हालांकि दक्षिण-पूर्वी जिलों में छिटपुट वर्षा की गतिविधियां 12 दिसंबर को भी जारी रह सकती हैं। सूरत तथा इसके आसपास के जिलों में 13 दिसंबर को भी हल्की बारिश हो सकती है। उसके बाद पूरे राज्य में मौसम लगभग पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा।
गुजरात के किसानों के लिए फसल सलाह
गुजरात राज्य में अब मुख्यतः शुष्क मौसम को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि फसलों पर निगरानी रखें और संभावित कीटों एवं रोगों के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उपयुक्त कीटनाशी एवं रोग नाशी दवाओं का छिड़काव करें।
सूरत, वलसाड, नवसारी, गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट समेत विभिन्न जिलों में हाल ही में हुई बेमौसम बरसात के बाद फसलों में कीट और रोग की आशंका बढ़ गई है।
Image credit: Business Line
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।