आइए जानते हैं गुजरात में इस सप्ताह यानि 8 अगस्त से 14 अगस्त के बीच कैसा रहेगा मौसम। जानेंगे फसलों से जुड़ी सलाह भी।
सौराष्ट्र और कच्छ पर इस साल इंद्र देवता कुछ अधिक मेहरबान हैं। 1 जून से 7 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ में सामान्य से 56% अधिक वर्षा प्राप्त हो चुकी है जबकि गुजरात रीजन में 43% कम बारिश हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। दीसा में 45 मिलीमीटर, बड़ौदा में 20 मिलीमीटर तथा महुआ में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है। सूरत में भी 9 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
इस सप्ताह 8 और 9 अगस्त को गुजरात के अधिकांश भागों पर मॉनसून कमजोर रहेगा जिससे बारिश की संभावना बहुत कम है। हालांकि इस दौरान छिटपुट वर्षा की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
10 से 12 अगस्त के बीच गुजरात के पूर्वी जिलों में यानि गुजरात रीज़न में अच्छी बारिश होने की संभावना है। अहमदाबाद, गांधीनगर, आनंद, राजकोट, सूरत, वलसाड, पंचमहल, नवसारी समेत कई भागों में अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। 13 से 15 अगस्त के बीच बारिश की गतिविधियां सौराष्ट्र और कच्छ में भी बढ़ जाएंगी तथा पूरे गुजरात में इस दौरान अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
गुजरात के किसानों के लिए फसल सलाह
आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कपास, सोयबीन, अरहर, मूँगफली आदि फसलों में पानी का जमाव न होने दें। कपास की फसल में जल-जमाव के कारण पैरा-विल्ट रोग हो सकता है, जिसके कारण पौधे मुरझा जाते है, यदि ये समस्या उत्तपन्न होती है तो सबसे पहले खेत से अत्यधिक पानी के निकासी हेतु उचित प्रबंध करें तथा मौसम अनुकूल हो जाने पर 30 ग्राम साफ (SAAF) को 10 लीटर पानी की दर से घोलकर पौधों पर छिड़कें। कपास, अरहर और केले की फसल में निराई गुड़ाई करें।
मौसम साफ होने पर धान की फसल में यूरिया की दूसरी खुराख 80 किग्रा प्रति हेक्टर की दर से दें। मूंगफली की फसल में स्पोडोप्टेरा कीट पत्तियों को खा कर फसल को नष्ट कर देता है। इसका प्रकोप पाया जाए तो खेतो में फेरोमोन ट्रैप या लाइट ट्रैप लगाएँ, यदि कीटो का प्रकोप अधिक हो तो क्लोरपाइरिफोस 25 मि.ली. 10 लीटर पानी की दर से घोलकर साफ मौसम में छिड़काव करें।
कपास की फसल में थ्रिप्स के नियंत्रण के लिए स्पीनोसेड 10 मि.ली. 10 लीटर पानी की दर से घोलकर छिड़काव करें। अरहर की फसल में मीली बग के नियंत्रण के लिए सूखा कीटनाशक खेत के किनारे छिड़कें। रस चूसक कीट के नियंत्रण हेतु 15 मि.ली. प्रोफेनोफॉस 10 लीटर की दर से घोलें व तरल साबुन मिलाकर छिड़काव करें।
Image credit: Desh Gujarat
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।