आइए जानते हैं गुजरात में इस सप्ताह यानि 15 से 21 अगस्त के बीच कैसा रहेगा मौसम। जानेंगे फसलों से जुड़ी सलाह भी।
पिछले कई दिनों से जारी अच्छी बारिश के परिणाम स्वरूप गुजरात को सूखे की स्थिति से काफी हद तक राहत मिली है। गुजरात रीजन (पूर्वी गुजरात) में पिछले सप्ताह तक बारिश में 40% से भी ज्यादा की कमी थी। अब यह कमी घटकर 18 रह गई है। सौराष्ट्र और कच्छ में सामान्य से 61% अधिक वर्षा हो चुकी है।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात के कई जिलों में भारी वर्षा हुई बड़ौदा, सूरत, केशोद, पोरबंदर, द्वारका तथा ओखा में भारी वर्षा हुई। दीव में भी 135 मिलीमीटर की भारी वर्षा हुई।
इस समय एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कच्छ के ऊपर बना हुआ है जो अभी और अधिक सशक्त हो सकता है। इसके प्रभाव से गुजरात में 21 अगस्त तक अच्छी वर्षा जारी रह सकती है। 17 और 18 अगस्त को गुजरात के उत्तरी जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना है। उस दौरान इडार, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, भुज तथा नलिया आदि जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। सप्ताह के आखिर तक पूर्वी गुजरात में भी बारिश के आंकड़े सामान्य से ऊपर पहुँच सकते हैं।
गुजरात के किसानों के लिए फसल सलाह
राज्य में बारिश की संभावना के बीच किसानों को सुझाव है कि कपास और मूँगफली के खेतों से पानी निकालने का प्रबंध करें। जल-जमाव के कारण फसलों को मिलने वाली ऑक्सिजन में कमी आ सकती है और जड़-गलन की समस्या हो सकती है, जिससे पौधों का विकास प्रभवित होता है और उपज में कमी आती है।
नाइट्रोजन के अत्यधिक प्रयोग से भी कपास की कलियाँ, फूल व टिंडे झड़ सकते हैं, इसलिए उर्वरको का प्रयोग केवल अनुशंसित मात्रा में ही करें। कपास की फसल में बुवाई के 60 दिन बाद बड बनने की शुरुआत होती है, इस अवस्था में फसल को गुलाबी सूँडी नुकसान करना शुरू कर देती है, इसके नियंत्रण हेतु मौसम साफ होने पर 5 मि.ली. स्पाइनोसेड 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
मूँगफली की फसल में लीफ-माइनर कीट पत्तियों पर आक्रमण करता है और पत्तियों पर छोटे-छोटे दाने नज़र आते है, इस कीट की रोकथाम के लिए मौसम अनुकूल होने पर नीम-बीज पाउडर के घोल का छिड़काव 500 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से करें।
धान की फसल में जड़ में वीविल व पत्ती मोड़नें वाले कीट का प्रकोप पाया जा रहा हो तो मौसम अनुकूल होने पर फरटेरा दानेदार कीटनाशक 5 किग्रा प्रति एकड़ की दर से इस्तेमाल करें। कद्दू-वर्गीय सब्जियाँ व बागबानी फल लगाने के लिए अभी समय उचित है। केले की नई फसल लगाने के लिए तने के उपयोग से पहले 1 ग्रा स्ट्रेप्टोसाइक्लीन, 1.2 ग्राम 10 लीटर पानी के मिश्रण में तने को 90 मिनट तक भिगो कर रखें।
Image credit: Wikiwand
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।