गुजरात का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान और फसलों से जुड़ी सलाह। 9 से 15 जनवरी 2021 के बीच कैसा रहेगा मौसम और क्या है फसलों से जुड़ी सलाह
गुजरात के अधिकांश इलाकों में इस सप्ताह मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पूर्वी गुजरात के दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर 9 और 10 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। गुजरात, वलसाड, नवसारी, डांग, तापी, भरूच, नर्मदा, छोटा उदयपुर, दाहोद, पंचमहल में इस दौरान वर्षा के आसार हैं। 11 जनवरी से इन भागों में भी मौसम साफ हो जाएगा।
जबकि गांधीनगर, अहमदाबाद, बड़ौदा, साबरकांठा, बनासकांठा, पालनपुर, मेहसाना, पाटन, भुज, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़, अमरेली, द्वारका और सोमनाथ समेत गुजरात के बाकी हिस्सों में पूरे सप्ताह बारिश नहीं होगी मौसम साफ रहेगा।
10-11 जनवरी तक ज़्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई जाएगी क्योंकि पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी तथा शुष्क हवाएँ गुजरात को भी प्रभावित करना शुरू करेंगी।
गुजरात के किसानों के लिए फसल सलाह
कपास में फल चूसने वाले कीड़ों के नियंत्रण के लिए, डाइफेनथाईयूरोन (पोलो) 10 मिली प्रति 10 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। यदि गुलाबी सूँडी दिखे तो, या तो प्रोफेनाफॉस 10 मिली प्रति 10 लीटर पानी की दर से घोलकर डालें।
जीरे में झुलसा रोग के लिए एमिस्टरटॉप 10 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी का इस्तेमाल करते हुए डालें। प्याज़ में थ्रिप्स के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोरप्रीड 10 मिली प्रति 10 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। गेंहू में यदि ज़्यादा पत्तियां सूखी या पीली हैं तो सिंगल सुपर फॉस्फेट 10 किग्रा प्रति बीघा दें।
धनिया की फसल में एफीड के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोरप्रीड 10 मिली प्रति 10 लीटर पानी की दर से दें। चने की मुरझाई हुई फसल के लिए कार्बेण्डाज़िम 10 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में घोलकर इस्तेमाल करें।
Image credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।