[Hindi] बिहार का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (18 से 24 अप्रैल, 2020) और फसल सलाह

April 18, 2020 1:09 PM | Skymet Weather Team

पिछले कई दिनों से बिहार का मौसम लगभग शुष्क बना हुआ है। हालांकि, पूर्वी जिलों में रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। लेकिन यह सप्ताह यानि 18 से लेकर 24 अप्रैल के बीच के सात दिन बारिश वाले होने।

18 और 19 अप्रैल को भी बिहार में छिटपुट बारिश संभावना है। 20 और 21 अप्रैल को बारिश की गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं।

20 और 21 अप्रैल को बिहार के कई जिलों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 1-2 स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

23 अप्रैल से एक बार फिर बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। पूर्वी जिलों में काल बैसाखी जैसी स्थिति बनने की संभावना है। उस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना बढ़ सकती है। दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने की भी संभावना है।

बिहार के किसानों के लिए फसल सलाह

जिन इलाको में गर्जना और वर्षा होने के संकेत हैं, वहाँ के किसानों को सलाह है कि रबी फसलों को काटकर सुरक्षित स्थानों पर रखें। अब नई फसलों की बुआई का भी समय आ रहा है। ऐसे में आवश्यकता है कि मिट्टी का परीक्षण अवश्य करायें और उर्वरकों का इस्तेमाल जांच परीक्षण के अनुरूप ही करें।

अब फसल-चक्र बदला है ऐसे में मूँग और ग्वार की फसलें गरमा मौसम में बहुत ही लाभदायक होंगी।

खरीफ फसलों की खरीद का काम पहले 30-मार्च-2020 तक प्रभावी था। इस अब बढ़ाकर 30-अप्रैल-2020 तक कर दिया गया है। धान का न्यूनतम समर्थन समर्थन मूल्य; साधारण-1815/- प्रति क्विंटल तथा ग्रेड “A”-1835/- प्रति क्विंटल निर्धारित है।

धान की बिक्री के लिए किसानों को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। वेबसाइट है: www.cooperative.bih.nic.in

रेजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के नियंत्रण कक्ष 0612-2200693, टॉल फ्री नंबर-18003456290 पर संपर्क किया जा सकता है।

Image credit: WSJ

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES