पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान समेत समूचे उत्तर पश्चिम भारत में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। धीरे-धीरे बारिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक शुरू हो गईं।
पिछले 24 घंटों के दौरान अंबाला में 13 मिमी, पटियाला में 9 मिमी, नजीबाबाद में 12 मिमी, करनाल में 11 मिमी, पालम में 5 मिमी, अमृतसर में 4 मिमी, मेरठ में 9 मिमी और बरेली में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
बारिश के साथ कोल्ड डे कंडीशंस भी उत्तर भारत में देखने को मिली। इन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से 10 से 15 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हिसार, श्रीगंगानगर, जालंधर और कपूरथला जैसे प्रमुख जगहों पर तापमान में व्यापक गिरावट आई। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में व्यापक वृद्धि हुई।
लेकिन अब मौसम के मिजाज़ में बदलाव आने वाला है। मौसमी गतिविधियां आज से इस क्षेत्र में खत्म होने लगेगी। पूर्वानुमान है कि कल यानि 09 जनवरी से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
अनुमान है कि अब बारिश और गरज के साथ होने वाली गतिविधियां रुक जाएगी। जिससे एक बार फिर आसमान साफ हो जाएगा और सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा जिससे कप कपाने वाली सर्दी की होगी वापसी।
English Version: Rains to halt in Rajasthan, Punjab and Haryana before picking up once again on Jan 11
11 जनवरी से एक बार फिर मौसम की स्थिति बदलेगी जिससे न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा। तथा उत्तर पश्चिम भारत में 12 जनवरी को बारिश होने की आशंका है।
Image Credit :The Statesman
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो: