उत्तर भारत में कई दिनों के शुष्क मौसम के बाद अब बदल गया है मौसम का मिजाज़। दिल्ली समेत कुछ इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और आँधी के साथ कहीं-कहीं पर बारिश भी शुरू हो गई है। अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन हवाओं में रहेगी नमी और कुछ इलाकों में होती रहेगी बारिश।
इस समय जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है। इसके प्रभाव से मध्य पाकिस्तान और सटे पंजाब पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है। इसके अलावा चक्रवाती सिस्टम से उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से तक ट्रफ बन गया है। यानि एक साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से आर्द्रता उत्तर भारत के इलाकों में पहुँच रही है।
आज 10 मई को हरियाणा के उत्तरी जिलों, पंजाब और उत्तरी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें दर्ज की गईं। हरियाणा के पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तरी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर गरज के साथ वर्षा दर्ज की गई।
Read this in English: Intense pre-monsoon activities over northern plains
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 11 मई तक यह सिस्टम सक्रिय रहेंगे, इसलिए तेज हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ पंजाब हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश जारी रहने के आसार हैं। लेकिन 10 मई की तुलना में 11 मई को बारिश की तीव्रता कम होगी।
मौसम के बदले मिजाज़ के चलते पंजाब के उत्तरी जिलों और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। दिल्ली समेत अन्य हिस्सों में भी दिन में पारा नीचे आया है।
पश्चिमी विक्षोभ 12 मई तक पूरब में चला जाएगा और ट्रफ कमजोर हो जाएगी जिससे बारिश की गतिविधियों में व्यापक कमी आएगी। हालांकि 12 मई को मौसम पूरी तरह से सूखा नहीं होगा, बल्कि पंजाब के उत्तरी हिस्सों, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में आंशिक बादल बने रहेंगे और छिटपुट बूँदाबाँदी की संभावना रहेगी।
मौसम में इस बदलाव के बावजूद दिल्ली समेत ज़्यादातर इलाकों में तापमान में कोई बड़ी गिरावट लंबे समय के लिए नहीं होगी जिससे गर्मी सताएगी। अगले दो-तीन दिनों के दौरान बीच-बीच में आने वाले बादलों के कारण या बारिश होने के कारण कुछ राहत मिल जाएगी। गौरतलब है कि 15 मई तक लू का प्रकोप नहीं होगा, उसके बाद लू शुरू हो सकती है।
Image credit: HT
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।