[Hindi] उत्तर भारत के पहाड़ों पर मौसम सक्रिय, 28 जनवरी के बाद बढ़ेगी बर्फबारी

January 26, 2016 5:00 PM | Skymet Weather Team

जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। यह सिस्टम उत्तर भारत के पर्वतीय भागों के मौसम को प्रभावित कर रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। बारिश और बर्फबारी अगले 24 घंटों तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम रहेगी। अगले 24 घंटों के पश्चात गतिविधियों में कमी आएगी और 27 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की वर्षा और हिमपात देखने को मिलेगा।

उत्तर भारत के पहाड़ों पर 9 जनवरी के बाद लंबे अंतराल पर बारिश का यह दौर देखने को मिल रहा है। स्काइमेट का अनुमान है कि 28 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के करीब फिर से पहुंचेगा और पर्वतीय इलाकों के मौसम में हलचल देखने को मिलेगी। आने वाला यह मौसमी सिस्टम अपेक्षाकृत अधिक सक्षम होगा जिससे उत्तर के तीनों पर्वतीय राज्यों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा और हिमपात देखने को मिलेगा। कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी भी हो सकती है।

उत्तर भारत में आने वाले इन पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से मैदानी भागों में हवाओं का रूख बादल गया है। दिल्ली सहित मैदानी राज्यों में दक्षिण-पश्चिमी और उसके बाद दक्षिण पूर्वी हवाओं का प्रवाह बढ़ेगा जिससे इन भागों के तापमान में शुरू हुआ बढ़ोत्तरी का क्रम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। विशेष रूप से सुबह के तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। हम कह सकते हैं कि एक ओर उत्तर के पर्वतीय भागों में अगले 3-4 दिनों तक बारिश और बर्फबारी होती रहेगी जबकि मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड कहीं गुम होती नज़र आएगी।

हालांकि फरवरी के पहले सप्ताह में यह पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा जिससे उत्तर से बर्फीली हवाओं का प्रवाह फिर से शुरू होगा और सर्दी फिर से चुपके से वापसी करेगी। उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट होगी। अनुमान है कि फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला सर्दी का यह दौर इस ऋतु की सर्दी का आखिरी झोंका हो सकता है।

Image credit:  www.japjitravel.com

OTHER LATEST STORIES