पश्चिमी राजस्थान पर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण आने वाले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश के रूप में प्री-मॉनसूनी गतिविधियां दिखने की उम्मीद है।
शुष्क मौसम के छोटे अंतराल के बाद बीते कुछ दिनों से राजस्थान के अधिकांश भागों में धूलभरी आंधी के साथ गरज और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा कल यानि 21 मई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून वर्षा दर्ज की गई।
रुक-रुक कर हो रही बारिश की इन गतिविधियों के कारण राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है।
इस साल प्री-मानसून सीज़न के दौरान अब तक राजस्थान में लू का प्रकोप कम रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर इस दौरान गर्म मौसम देखाने को मिला है। लेकिन उत्तर भारत में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और इससे बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण बारिश होती रही है जिससे भीषण गर्मी ने राज्य को प्रभावित नहीं किया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में राजस्थान के भागों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण बढे हुए तापमान से राहत रहेगी। यह प्री-मॉनसूनी गतिविधियां राज्य में कुछ और दिन प्रभावी रह सकती हैं।
Also Read In English: Pre-Monsoon activities to continue in Rajasthan during next 48 hours
25 मई से राजस्थान में बारिश का मौसम खत्म होना शुरू हो जायेगा। तथा आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है।
Image Credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।