बिहार विधानसभा के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान बृहस्पतिवार, 5 नवंबर को होगा। कल राज्य के 9 जिलों मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पुर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इनमें 24 निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में हैं।
अगर अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों के हिसाब से पांचवे चरण के चुनाव को देखें तो भाजपा के 38 उम्मीदवार, लोजपा के 11, जद (एकी) के 25, राजद के 20 और काँग्रेस के 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी सीमांचल के निर्वाचन क्षेत्रों में अपने 6 उम्मीदवार खड़े किए हैं। सीमांचल में मुस्लिमों की संख्या काफी अधिक है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बाहरी राज्य में ओवैसी की पार्टी का यह पहला चुनाव कैसे परिणाम देता है।
अंतिम चरण में 5 नवंबर को होने वाले मतदान में 1,55,43,594 मतदाता वोट डाल सकेंगे, जो 58 महिलाओं सहित 827 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।
मौसम की बात करें तो मतदान के दिन मौसम काफी खुशगवार बना रहेगा। सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक होगी। हालांकि दोपहर में कुछ समय के लिए हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है। स्काइमेट के अनुसार जिन भागों में मतदान होना है उन भागों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। कल भी पारा इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है।
इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अच्छे मौसम के चलते बृहस्पतिवार को मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहने वाला है। दोपहर के समय की हल्की गर्मी को छोड़ दें तो अधिकांश समय मौसम आरामदायक होगा। राज्य में बारिश की भी संभावना ना के बराबर है। स्काइमेट मतदाताओं से आग्रह करता है कि जनतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मिले अपने अधिकार का पूरी तरह इस्तेमाल करें और अपनी सूझ-बूझ से अच्छे उम्मीदवार का चुनाव करें।
Image credit: ibnlive.com