[Hindi] राजस्थान के लिए साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (2-8 फरवरी, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

February 2, 2020 4:18 PM | Skymet Weather Team

राजस्थान में इस सप्ताह (2 से 8 फरवरी, 2020) बारिश होने की संभावना लगभग ना के बराबर है। यानि आज से लेकर अगले सात दिनों तक सम्पूर्ण क्षेत्र में मौसम साफ बना रहेगा। अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान के उत्तरी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में कोहरा छाने की उम्मीद बिलकुल नहीं है।

इस बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में तापमान में वृद्धि हो सकती है। हालांकि सप्ताह के बीच में उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते तापमान फिर से गिर सकते हैं। राज्य में वर्तमान में रिकॉर्ड किए जा रहे दिन और रात के तापमान यह संकेत दे रहे हैं कि मौसम बदल रहा है। लेकिन बहुत जल्द गर्मी दस्तक दे देगी ऐसा भी नहीं है। अनुमान है कि अगले 48 घंटों के बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन सप्ताह के आखिर तक फिर से ठंडी हवाएँ असर दिखाएंगी और तापमान गिर जाएगा।

क्या है इस सप्ताह किसानों के लिए सुझाव?

आने वाले दिनो में शुष्क मुख्यतः की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि फसलों में अवश्यतानुसार सिंचाई देते रहें। साथ ही फसलों में कीटों और रोगों की रोकथाम के लिए उचित उपचार करते रहें। लौकी, तोरई, खीरा, टिन्डा, करेला सहित गर्मी की कद्दूवर्गीय सब्जियों की अगेती बिजाई फरवरी माह में करने से अच्छी आय हो सकती है। साथ ही इस समय शुष्क मौसम होने के कारण रोगों और कीटों का प्रकोप भी कम होता है।

सब्जियों के लिए खेत तैयार करने की विधि की बात करें तो 15-20 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टर की दर से प्रयोग करें। टमाटर की गर्मी की फसल के लिए नर्सरी लगाने का उचित समय है। एक एकड़ क्षेत्र में रोपाई के लिए  लगभग 20 उठी हुई क्यारियां तैयार करें। एक एकड़ के लिए 75 से 100 ग्राम बीज प्रर्याप्त होता है। बिजाई से पूर्व बीज को 2 ग्राम बाविस्टिन या कवच या केप्टान से प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES