[Hindi] भारत के शहरों और राज्यों के लिए बारिश और मौसम की चेतावनी- 30 जुलाई, 2019

July 30, 2019 5:12 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश के लिए मौसमी चेतावनी

Updated on July 30, 01:30 PM: आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा (पूर्व निमाड़), खरगोन (पश्चिम निगर) निमाड़), मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, उज्जैन, उज्जैन और विदिशा समेत राज्य के अधिकांश शहरों में अगले 8 से 12 घंटों के दौरान तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों में भारी बारिश भी होने के आसार हैं।

मुंबई के लिए अगले कुछ घंटों का पूर्वानुमान

Updated on July 30, 12:30 PM: मुंबई, मुंबई उपनगर, पालघर और ठाणे में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। इसके कारण इन इलाकों में जल-भराव की समस्या देखने को मिल सकती है।

महाराष्ट्र के लिए मौसमी चेतावनी

Updated on July 30, 11:00 AM: अहमदनगर, अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, भंडारा, बोली, बुलदाना, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, गोंदिया, हिंगोली, जलगाँव, जालना, कोल्हापुर, लातूर, मुंबई, मुंबई पगड़ी, नागपुर, नांदेड़, नंदुरबार, नाशिक, उस्मानाबाद, पालघर, परभणी , पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, ठाणे, वर्धा, वाशिम और यवतमाल समेत महाराष्ट्र के अधिकांश शहरों में अगले 6 से 12 घंटों के दौरान रुक-रुककर तेज़ हवाओं और गरज के साथ बारिश तथा एक-दो स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है।

तेलंगाना के लिए मौसमी चेतावनी

Updated on July 30, 11:30 AM: आदिलाबाद, हैदराबाद, जगतियाल, जगांव, जया शंकर, जोगुलम्बा-गडवाल, कामारेड्डी, करीमनगर, खम्मम, कोमाराम भीम, कोथागुडेम, महबूबबाद, महबूबनगर, मलकजगिरि, मनचेरियल, मेडक, नागार्कोनोल, नलगोंडा, निर्मलकोंडा, निर्मलकोंडा, निर्मल रेड्डी, संगारेड्डी, सिद्दीपेट, सूर्यापेट, विकाराबाद, वानापर्थी, वारंगल ग्रामीण, वारंगल शहरी और यादाद्री-भोंगिर समेत तेलंगाना के अधिकांश शहरों में अगले 6 से 8 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

Image Credit: Wikimedia Commons

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES