[Hindi] राजस्थान में बदला मौसम; जोधपुर, जैसलमर, बाड़मेर, जयपुर समेत कई शहरों में बारिश जारी रहने के आसार

March 23, 2020 9:53 AM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रभाव से राजस्थान पर बने चक्रवाती सिस्टम के चलते राजस्थान के कई शहरों में मौसम बदल गया है। रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई है। अनुमान है कि राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिलेगी।

राजस्थान का मौसम पूर्वानुमान विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो

पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश हुई है। जैसलमर में 17 मिलीमीटर की मध्यम वर्षा रिकॉर्ड की गई। जबकि बाड़मेर में 6 मिमी, जोधपुर में 3 मिमी और उदयपुर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इन जिलों के आसपास वाले क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस लाइव अपडेट: दिल्ली में 31 मार्च तक लॉक डाउन, मेट्रो सेवा रहेगी बंद; कैब सर्विस उबर की सेवाएँ भी बंद

स्काइमेट का अनुमान है कि राजस्थान में आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने के आसार हैं। पश्चिम में जैसलमर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर से लेकर पूरब में चित्तौड़गढ़, कोटा, बाराँ, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक समेत कई जगहों पर आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभावित

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आते रहेंगे जिसके चलते राजस्थान पर चक्रवाती सिस्टम बनते रहेंगे जिससे बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता राजस्थान पर पहुंचेगी और राज्य में यह बेमौसम बरसात होती रहेगी। आगामी चार-पाँच दिनों के दौरान संभावित बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।

English version: Rains to lash Jaisalmer, Jodhpur, Barmer, Udaipur, and Kota, while maximums to drop further

जयपुर, चुरू, गंगानगर, अलवर, भरतपुर जैसे उत्तरी जिलों में भी रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिलेगी। आमतौर पर मार्च महीने में राजस्थान के उत्तरी जिलों में बारिश होती है। जबकि दक्षिणी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहता है। इसलिए पूरब में कोटा से लेकर पश्चिम में बाड़मेर और बीकानेर तक इस बारिश को बेमौसम बरसात माना जा रहा है।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES