Updated on November 04, 2015, 01:00 PM (IST): इन्डोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बाली के दो हवाई अड्डों को बंद कर दिये जाने के कारण अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बाली में इन्डोनेशिया पुलिस की हिरासत से भारत लाने में देरी हो रही थी। हालांकि कई समाचार एजेंसियों के हवाले से खबर यह है कि इन्डोनेशिया के आसमान से ज्वालामुखी का धुआँ और उससे बने बादल अब छंट रहे हैं, जिससे उम्मीद है कि बाली में मौजूद भारतीय सुरक्षा और जाँच एजेंसियों का दल डॉन को लेकर आज रात भारत के लिए रवाना हो सकता है।
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को खतरे को देखते हुए इसे बाली से विशेष विमान से दिल्ली लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार छोटा राजन को दिल्ली में ही रखा जाएगा। इसके लिए सीबीआई, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस मिलकर काम कर रही हैं। इसकी सुरक्षा में सैकड़ों जवानों को तैनात किया जाएगा।
Updated on November 04, 2015, 01:00 PM (IST): इन्डोनेशिया के द्वीप लोंबोक में जवालामुखी विस्फोट के चलते अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने में देरी हो रही है। तय कार्यक्रम के मुताबिक डॉन को मंगलवार को भारत लाया जाना था, जिसे लेने के लिए भारत से केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई के साथ दिल्ली और मुंबई पुलिस का एक संयुक्त दल इन्डोनेशिया में डेरा डाले है। गौरतलब है कि इन्टरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर 25 अक्टूबर को छोटा राजन को इंडोनेशिया पुलिस ने बाली से गिरफ्तार किया था।
इन्डोनेशिया में 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं। लोंबोक द्वीप के रिनजानी पर्वत पर बुधवार को हुआ ज्वालामुखी विस्फोट इन्हीं में से एक था। इन्डोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी के अनुसार रिनजानी पर्वत पर ज्वालामुखी में विस्फोट से राख़ और उससे निकलने वाले धुएँ का गुबार हवा में 3500 मीटर की ऊंचाई तक गया। इससे इन्डोनेशिया के आसमान में धुएँ की एक परत सी छा गई। अधिकांश भागों में धुएँ के चलते दृश्यता कम हो गई है, जिससे गुराह राइ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित 2 हवाई अड्डों को कल रात बंद करना पड़ा।
छोटा राजन के प्रत्यर्पण के लिए पहले निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा करने के चलते देरी हुई उसके बाद बाली से 135 किलोमीटर दूर हुए इस ज्वालामुखी विस्फोट ने डॉन को भारत लाने में बाधा खड़ी कर दी। हालांकि अंडरवर्ल्ड डॉन को भारत लाने संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अब भारतीय दल को इंतज़ार है इन्डोनेशिया के आसमान से इस धुएँ के छंटने का जिससे हवाई अड्डों को खोला जाए और वह 70 से अधिक मामलों में लंबे समय से वांछित अपराधी छोटा राजन को लेकर भारत आ सकें।
Image Credit: theachievertimes.com