[Hindi] हिमाचल प्रदेश में 24-25 जून को भीषण बारिश की आशंका

June 22, 2015 3:30 PM | Skymet Weather Team

स्काइमेट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जून को भीषण बारिश होने की आशंका है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत
के पहाड़ी क्षेत्रों की ओर अग्रसर हो रहा है और इसके अलावा मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
बना हुआ है। यह दोनों मौसमी गतिविधियां सक्रिय हैं, जिसके चलते उत्तर के पर्वतीय राज्यों में मौसम अनपेक्षित रूप से करवट ले रहा है।
नीचे अरब सागर में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भी प्रभावी हो रहा है और पूर्व उत्तर में आगे बढ़ते हुये तटों के करीब आ रहा है, जिसके
चलते राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं। इन भागों में बारिश का यह दौर हवा में मौजूद भारी मात्र में
नमी के कारण ही होगा।

मॉनसून से जुड़ा ताज़ा अपडेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि ये मौसमी हलचलें ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कारण बनेंगी। किसी क्षेत्र विशेष में
कई मौसमी गतिविधियों का एक साथ बनना और इन हलचलों की वजह से भीषण बारिश होना आमतौर पर कम ही होता है। पहाड़ी राज्य
होने के नाते यह मौसमी हलचलें समूचे हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश के लिए स्थितियाँ और अनुकूल बना रही हैं।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 24 और 25 जून को हिमाचल प्रदेश में होने वाली बारिश की तीव्रता इतनी अधिक होगी कि राज्य
के कुछ इलाकों में क्षति भी पहुँच सकती है, तालाबों या झीलों में बाढ़ जैसे हालत भी बन सकते हैं और जन-जीवन पर बुरा प्रभाव देखने को
मिल सकता है। जून में इस तरह की भीषण बारिश कोई सामान्य बारिश नहीं है। हिमाचल प्रदेश में पूरे जून में औसतन 95.4 मिलीमीटर
बारिश होती है, जो उत्तराखंड में होने वाली जून की औसत बारिश से कहीं कम है। मॉनसून सत्र में आमतौर पर हिमाचल प्रदेश और जम्मू
कश्मीर से अधिक बारिश उत्तराखंड में दर्ज की जाती है।

मौसम में जिस बदलाव का ज़िक्र हम यहाँ कर रहे हैं, उससे उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर भी प्रभावित होंगे। 24 और 25 जून को इन राज्यों
में भी भारी बारिश होने के आसार हैं, जिससे सामान्य जन-जीवन के व्यापक रूप से प्रभावित होने की आशंका है।

 

Image Credit: topnews

 

 

OTHER LATEST STORIES