वैष्णो देवी सहित जम्मू कश्मीर के कई भागों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही थी। बारिश की यह गतिविधियां बहुत अधिक तो नहीं थी लेकिन इससे तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ था और लोगों को सुहावना मौसम खूब भा रहा था।
वैष्णो देवी में अगले एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वैष्णो देवी में कल यानि 20 मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही हल्की गर्मी बने रहने की संभावना है। हालांकि दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान धूलभरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
इसके बाद 21 मई को मौसम में कुछ सुधार दिखने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान में बादलों की कमी रहेगी और दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। वहीं रात का तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा।
एक दिन के अंतराल के बाद 22 मई को एक बार फिर मौसम में हलचल बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान आसमान में घने बादल छाएंगे। 22 मई से 25 मई के बीच कटरा और जम्मू सहित वैष्णो देवी धाम के आसपास के क्षेत्रों में धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान दिन के तापमान में आंशिक गिरावट होगी जबकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
वैष्णो देवी में 26 और 27 मई तक मौसम में हलचल काफी कम हो जाएगी। इस दौरान मौसम शुष्क होने के साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू होने की संभावना है।
तीर्थयात्री इस हफ्ते के दौरान यात्रा की तैयारी कर सकते हैं, क्योंकि रुक-रुक कर होने वाली संभावित बारिश से यात्रियों सुहावने मौसम के बीच देवी के दर्शन कर सकेंगे और आसपास के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कर सकेंगे।
Image Credit: Daily Excelsior
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।