वैष्णो देवी में बीते कई दिनों से शुष्क और साफ मौसम बना हुआ था। पिछले कुछ दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय हिस्सों में हल्की वर्षा या बर्फबारी देखने को मिली लेकिन वैष्णो देवी सहित कटरा और जम्मू में लगभग एक सप्ताह से बारिश नहीं दिखी। इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सोमवार की रात से जम्मू कश्मीर को प्रभावित कर रहा है। सोमवार की मध्य रात्री से जम्मू कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
नया पश्चिमी पिछले कई मौसमी सिस्टमों के मुक़ाबले अधिक सक्रिय है, जिससे उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान वैष्णो देवी भवन और आसपास के हिस्सों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की जा सकती है। कल शाम से ही बादल छाए हुए हैं। बारिश और बर्फबारी के चलते अगले 2 दिनों के दौरान वैष्णो देवी और आसपास के हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट होगी जबकि 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान कुछ ऊपर जा सकता है। वैष्णो देवी में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
बर्फबारी और बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आशंका है कि भक्तों को देवी के भवन तक पहुँचने के लिए लंबी चढ़ाई में फिसलन परेशान कर सकती है। कम से कम 1 फरवरी तक मौसम में हलचल के आसार हैं इसलिए श्रद्धालुओं को सावधान रहने की ज़रूरत होगी। साथ ही बारिश और सर्दी से भी बचने के प्रबंध करके आपको निकलने की आवश्यकता है।
[yuzo_related]
इस दौरान जम्मू कश्मीर के अन्य भागों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जो रास्तों पर व्यवधान पैदा कर सकती है। यात्रा पर निकलते समय ऐसी विषम स्थितियों से बचने के उपाय भी आपको करने चाहिए। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 2 और 3 फरवरी से फिर से बर्फीली और शुष्क हवाएँ चलना शुरू होंगी जिससे रात के तापमान में व्यापक गिरावट हो सकती है।
Image credit: Amar Ujala
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।