जम्मू-कश्मीर में खासकर वैष्णो देवी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से मौसम में कोई विशेष हलचल देखने को नहीं मिली है। जिससे यहां का तापमान बढ़कर 37 डिग्री के आस-पास पहुंचने के साथ-साथ मौसम भी शुष्क बना हुआ है। जिसके कारण जम्मू के मैदानी भागों में उमस बढ़ गयी है। इसके अलावा आने वाले 24 से 48 घंटो तक मौसम शुष्क ही बने रहने के आसार हैं। हालाँकि पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 2 दिन बाद यानि 10 मई को जम्मू-कश्मीर के भागों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इस सिस्टम के कारण यहां 10 और 11 मई को गरज के साथ बारिश की हल्की फुहारें दिखने की उम्मीद है। बारिश के कारण तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
हालांकि 12 मई को इन हलचलों में थोड़ी कमी आ सकती है। जबकि 13 मई को बारिश फिर से शुरू हो जाएगी और 14 मई तक जारी रहने की उम्मीद है। मौसम की यह बदलाव जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा। 10 से 14 मई के बीच आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने के कारण वैष्णो देवी और कटरा सहित जम्मू कश्मीर में अधिकांश स्थानों पर मौसम सुहावना होगा।
ऐसे में अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते हैं तो 10 से 14 मई के दौरान होने वाली बारिश के बाद की तैयारी कर लीजिये। बारिश के बाद यहां के सुहावने और हल्के ठंडे मौसम के बीच आप पवित्र तीर्थ स्थल जाकर भक्ति और पर्यटन का आनंद एक साथ ले सकते हैं।
Image Credit: Holidify
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।