[Hindi] वैष्णो धाम की इस सप्ताह के आखिर में करें यात्रा, सुहावने मौसम के आसार

May 9, 2017 7:09 PM | Skymet Weather Team

प्रसिद्ध शक्ति पीठों में एक वैष्णो धाम की यात्रा के लिए देश ही नहीं दुनिया भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पूरे साल चलता रहता है। ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के चलते वैष्णो देवी पीठ का मौसम इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए अहम है। त्रिकूट पर्वत पर स्थित वैष्णो धाम की समुद्र तल से ऊंचाई 5200 फुट है। ऊंचाई अधिक होने के चलते कभी-कभी हायर एल्टिट्यूड पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ भी वैष्णो धाम के मौसम को प्रभावित करते हैं।

बीते लगभग 15 दिनों से एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास से गुजर रहे हैं जिसके चलते जम्मू कश्मीर में छोटे-छोटे अंतराल के बाद बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। वैष्णो धाम में भी बीते दिनों से अंतराल के बाद बारिश हुई है। फिलहाल जहां उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में दिल्ली से लेकर मध्य और दक्षिण भारत तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है, कई इलाके लू की चपेट में हैं वही पहाड़ी इलाकों में मौसम राहत भरा है।

गर्मी से राहत पाने की उम्मीद में पहाड़ों का रुख करने वालों के लिए जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णो धाम की यात्रा पर निकलना एक पंथ दो काज पूरे होने जैसा है। एक ओर जहां गर्मी से राहत मिलती है वहीं भक्ति का भाव रखने वाले वैष्णो माता के दर्शन भी कर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में हल्की बारिश, पर नहीं मिलेगी लू से राहत

इस बीच इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से आगे निकल रहा है इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर के ऊंचे स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। फिलहाल वैष्णो धाम में मौसम साफ और सुहावना बना हुआ है। सप्ताह के अंत में यानि 12 से 14 अप्रैल के बीच के संभावित मौसम की बात करें तो कटरा स्थित वैष्णो धाम में मुख्य रूप से मौसम साफ और सुहावना बना रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि शाम के समय हल्की बारिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। हम कह सकते हैं कि इस सप्ताह के आखिरी दिनों में वैष्णो धाम की यात्रा के लिए मौसम अनुकूल रहेगा।

Image credit: Make My Trip

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES