[Hindi] वैष्णो देवी सहित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश, 26 नवंबर को पकड़ सकती है रफ्तार, भूस्खलन की भी आशंका

November 24, 2019 12:57 PM | Skymet Weather Team

जम्मू कश्मीर के अलग अलग स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिली। इस दौरान, हिमाचल प्रदेश के भी एक दो स्थानों पर बारिश की गतिवधियां दर्ज हुई है।

स्काईमेट के पास उपलब्ध बारिश के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान क़ाज़ी गुंड में 7 मिमी, गुलमर्ग में 3 मिमी तथा मनाली में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के एक दो स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भी बारिश होने की संभावना है। साथ ही, इसी दौरान श्री माता वैष्णो देवी, कटरा में भी एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

बारिश में बढ़ोत्तरी का सिलसिला 26 नवंबर के आसपास देखने को मिल सकता है। उस दौरान, वैष्णो देवी, कटरा में गरज और मध्यम बारिश के साथ हल्की बर्फबारी देखे जाने की उम्मीद है। जबकि, उस दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के उच्च स्तरीय इलाकों में मध्यम बर्फबारी देखी जाएगी।

इसी दौरान, उत्तराखंड में भी हल्की बर्फबारी के साथ अलग अलग स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि, बारिश और बर्फबारी की यह गतिविधियां 27 नवंबर तक चलने के अनुमान हैं।

अगर आप इस दौरान माता वैष्णो देवी की दर्शन करने की सोच रहे हैं तो स्काईमेट की सलाह है कि एहतियात सावधानी जरूर बरतें। क्यूंकि, इस दौरान बारिश के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन जैसी घटनाएँ हो सकती हैं। 

स्काईमेट के मौसम विशषज्ञों का मानना है कि, पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने के कारण 28 नवंबर के बाद से इन राज्यों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएगी।

साथ ही, बारिश के कारण तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिलेगी और दिन व रात में दौरान ठंड काफी बढ़ जाएगी।

 Image Credits – Twitter 

Any information taken from here should be credited to Skymet Weather

OTHER LATEST STORIES