उत्तराखंड में इस समय मॉनसून सक्रिय है। पिछले 24 घंटों से बारिश शुरू हुई है और अगले 24 घंटों तक अच्छी बारिश जारी रहने के आसार हैं। पंजाब पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र, उत्तर भारत से गुज़र रहे पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र हवाओं का प्रभाव उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में देखने को मिल रहा है।
इन सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसमें पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, कौसानी, मुंसियारी में भारी वर्षा हुई है। केदारनाथ में भी मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। जोशीमठ और बद्रीनाथ में भी अच्छी मॉनसून वर्षा हुई है।
उत्तराखंड में अगले 24 घंटों तक कई स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार हैं। लेकिन भारी बारिश दक्षिण-पश्चिमी भागों में होगी। खासकर पौड़ी, उत्तरकाशी, और आसपास के इलाकों में भारी मॉनसून वर्षा होने की संभावना दिखाई दे रही है।
अगले 24 घंटे के बाद उत्तराखंड में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। लेकिन रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी रहेगी। कुछ इलाकों में मध्यम वर्षा भी हो सकती है। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, नैनीताल, गोपेश्वर, लैंसडाउन, और आसपास के इलाकों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है।
देश भर के लिए 6 अगस्त का मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो
कह सकते हैं कि 24 घंटों के बाद राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की आशंका नहीं है। लेकिन बीते 24 घंटों में हुई अच्छी वर्षा और अगले 24 घंटों तक जारी रहने वाली भारी बारिश के चलते राज्य के दक्षिण पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर भूस्खलन हो सकता है। कुछ रास्ते बंद हो सकते हैं। इसलिए पहाड़ी रास्तों से गुजरते समय सैलानी और स्थानीय लोग सतर्क रहें। भूस्खलन होने की स्थिति में बेहद सावधानी बरतें।
Image credit: Punjab Kesari
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।