[Hindi] उत्तर प्रदेश में 3-4 दिनों तक होगा लू का प्रकोप, 11 मई से प्री-मॉनसून वर्षा दिलाएगी राहत

May 6, 2019 6:36 PM | Skymet Weather Team


उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में चक्रवाती तूफ़ान फानी के आने से पहले लू जैसी स्थिति बनी हुई थी। हालांकि फानी तूफ़ान के आने के साथ ही उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं ने दस्तक दी। जिसके कारण यहां तापमान में कमी आई और लू से राहत मिली।

अब फानी तूफ़ान के समाप्त होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों में उत्तर-पश्चिम राजस्थान और मध्य पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाएं प्रभावी हो गई हैं। साथ ही तेज़ धूप हो रही और मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके कारण राज्य में तापमान बढ़ने लगा है। आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढोत्तरी होने की सम्भावना है। जिससे कई इलाके लू की चपेट में आ जाएंगे।

हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 11 से 12 मई को जम्मू-कश्मीर के भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बनने के आसार हैं। तथा इसके कारण राजस्थान के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होगा जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक एक ट्रफ रेखा भी बनेगी।

इन मौसमी सिस्टमों के कारण 11 से 14 मई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, अलीगढ से होते हुए मध्य भागों में लखनऊ, कानपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी शहरों में धूलभरी आंधी चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम में इस बदलाव से उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों तापमान में कमी आएगी जिससे लोगों को लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES