उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से वर्षा की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। इस दौरान, राज्य के मध्य और पूवी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। अगर आगामी मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो, प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर और फ़तेहपुर जैसे दक्षिण-पूर्वी जिलों में 26 और 27 सितंबर यानि गुरुवार और शुक्रवार को अच्छी वर्षा होने के आसार हैं। जबकि, पूर्वी जिलों में हल्की बारिश जारी रह सकती है।
28 सितंबर यानि शनिवार से इन जिलों में भी वर्षा की गतिविधियां कम हो जाएंगी। हालांकि, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, फैजाबाद, सुल्तानपुर, हरदोई व कन्नोज समेत मध्य तथा पूर्वी भागों में हल्की बारिश जारी रह सकती है। साथ ही एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस दौरान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में वर्षा की गतिविधियां कम ही बनी रहेंगी और मौसम ज़्यादातर शुष्क रहेगा। हालांकि, कहीं- कहीं हल्की वर्षा संभव है।
किसानों के लिए फसल सलाह
किसानों को सलाह दी जाती है कि हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना के कारण धान की फसल में सिंचाई को अभी स्थगित करें। बाकी खड़ी फसलों व आगामी फसलों हेतु उचित जल प्रबंधन करें। आवश्यकतानुसार नालियों का निर्माण व मेड़बंदी करें।
मटर की बुवाई करने के लिए मौसम अभी उपयुक्त है। नमी के कारण फसलों में कीटो का प्रकोप हो सकता है, समय पर उपचार की व्यवस्था रखें। खेतो में लाइट ट्रेप का प्रयोग किया जा सकता है। मक्के की कटाई 25 सितंबर के बाद से की जा सकती है। मूंग में नियमित कीटो की निगरानी करते रहें, उत्पत्ति होने पर उचित उपचार करें साथ ही मोसाइक रोग से ग्रसित पौधो को निकाल कर नष्ट कर दें।
Image Credit : UttarPradesh.org
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।