उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। राज्य के उत्तरी जिलों विशेषकर बरेली, मुरादाबाद में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि,वाराणसी,आगरा, उरई और फ़ुरसतगंज जैसे दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रमुख स्थानों पर रिकॉर्ड की गई बारिश का ज़िक्र करें तो बरेली में 34 मिमी, बहराइच में 29 मिमी औरगोरखपुर में 21 मिमी बारिश हुई। इसी दौरान वाराणसी,मेरठऔरलखनऊमें हल्की बारिश दर्ज की गई। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। इसके अलावा राज्य के उत्तरी-मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते राज्य में मौसम सक्रिय हुआ है।
मॉनसून की अक्षीय रेखा पश्चिम में फ़िरोज़पुर से उत्तर प्रदेश में बरेली और गोरखपुर होते हुए पूर्वोत्तर भारत में असम तक बनी हुई है। मॉनसून ट्रफ राज्य के उत्तरी छोर पर है और अगले 48 घंटों तक अपनी जगह बनी रहेगी जिसके चलते उत्तरी भागों विशेषकर सहारनपुर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, पीलीभीत,बरेली, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी,बहराइच, सीतापुर, बलरामपुर, गोंडा,फ़ैज़ाबाद, बस्ती,गोरखपुरऔर देवरिया में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 48 घंटों के बाद मॉनसून की अक्षीय रेखा दक्षिण की तरफ आएगी जिससे तराई क्षेत्रों में बारिश कम होने और मध्य तथा दक्षिणी भागों में बारिश बढ़ने की संभावना है। राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों विशेषकर लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, सुल्तानपुर,झांसी, बांदा औरकानपुरमें 6 अगस्त से बारिश बढ़ सकती है। इन भागों में 6 से 8 अगस्त के बीच मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
देश भर में लाइटनिंग और बारिश वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए चित्र पर क्लिक करें:
Image credit: Amar Ujala
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।