उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते 3-4 दिनों में तापमान सामान्य से 4-8 डिग्री ऊपर बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी शहर बाँदा में तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में इस बढ़त के कारण यहां कई भागों में लू जैसे हालात बने हुए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो, पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 46.5 डिग्री, वाराणसी में 45.4 डिग्री, गोरखपुर में 43.4 और अयोध्या में तापमान 44-45 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। वहीं राजधानी लखनऊ में तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक के साथ करीब 44.6 डिग्री और कानपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी अधिकांश शहरों में भी तापमान 42-44 डिग्री के बीच बना रहा।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में हुई बढ़ोत्तरी , पश्चिमी दिशा से आ रही हवाओं और इस समय कोई विशेष मौसमी हलचल न होने की वजह से देखने को मिली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान भी तापमान की स्थिति में किसी सुधार की गुंजाईश नहीं लग रही है।
हालांकि 2 से 4 अप्रैल को ओडिशा के तटीय भागों पर भीषण चक्रवाती तूफ़ान 'फानी' पहुंचने वाला है। जिसका प्रभाव 2 से 4 मई के बीच उत्तर प्रदेश के शहरों पर भी दिखने की संभावना है। भयंकर चक्रवाती तूफ़ान 'फानी' के कारण उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छुटपुट बारिश की उम्मीद है।
इस तूफ़ान के कारण 2 मई को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो स्थानों पर और 3 मई को राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश होने की संभावना है। वहीं 4 मई को भी उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले में छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हालांकि यह बारिश लोगों को गर्मी से निजात देने लायक नहीं रहेगी।
हालांकि 4 मई के बाद एक बार फिर से आसमान साफ़ और मौसम गर्म हो जायेगा। जिससे लोगों को एक बार फिर धूप के साथ उमस भरी गर्मी और लू जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है।
Image Credit: uttarpradesh.org
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।