[Hindi] पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहने के आसार

August 22, 2015 3:59 PM | Skymet Weather Team

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अब तक सामान्य से काफी कम मॉनसूनी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि इन क्षेत्रों में कुछ समयों के अंतराल के बाद बारिश होती रही है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में खेती के काम के लिए पर्याप्त पानी बारिश से मिलता रहा। हालांकि इससे बारिश में कमी के आंकड़े में कोई सुधार नहीं हुआ।

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 1 अगस्त 2015 तक बारिश की कमी का आंकड़ा 29 प्रतिशत पर था। कम मौसमी हलचल के कारण इन क्षेत्रों में बारिश में कमी के आंकड़े में लगातार इजाफा होता रहा है। 10 अगस्त तक बिहार में बारिश की कमी का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया और उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा और बढ़ा तथा 37 प्रतिशत पर पहुँच गया।

हालांकि बीते 2 दिनों के दौरान हिमालय के तराई वाले भागों विशेषकर बिहार में अच्छी बारिश हुई। जिससे बिहार में बारिश के आंकड़ों में थोड़ा सुधार देखने को मिला। 20 अगस्त को राज्य में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो औसत के 8.2 मिमी से काफी अधिक है। 21 अगस्त को भी 40 मिमी वर्षा देखने को मिली जो औसत के 10 मिलीमीटर से 4 गुना अधिक है। दो दिनों की अच्छी मॉनसूनी बौछारों के चलते बिहार में बारिश में कमी का आंकड़ा घटते हुये 18 प्रतिशत पर आ गया।

बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश में कोई सुधार देखने को नहीं मिला जिससे यहाँ बारिश में कमी का आंकड़ा 34 प्रतिशत पर ही बना हुआ है। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय हिमालय की तराई वाले भागों से होकर गुज़र रही है। स्काइमेट का अनुमान है कि मॉनसून की अक्षीय रेखा के प्रभाव से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की जाएगी। बारिश का यह दौर उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में कृषि को बेशक लाभ पहुंचाएगा लेकिन इससे वर्षा में कमी के आंकड़ों में किसी विशेष सुधार की गुंजाइश कम ही है।

Image Credit: Amar Ujala

 

 

OTHER LATEST STORIES