[Hindi] पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बेमौसम बरसात; फसलों का होगा नुकसान

March 25, 2020 12:24 PM | Skymet Weather Team

साल 2020 पूरी दुनिया के लिए अब तक काफी हानिकारक साबित हुआ है। एक तरफ विश्व आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है तो दूसरी कोरोना वायरस के महाप्रकोप ने समूचे संसार को सकते में डाल दिया है।

कोरोना वायरस से जुड़ा अपडेट पढ़ें: कोरोना वायरस लाइव अपडेट: भारत में मरने वाला का आंकड़ा 11 हुआ; बढ़ता ही जा रहा है संक्रमण, 562 हुई मरीजों की संख्या

इन सबके अलावा कुछ प्रकृतिक आपदाएँ भी विश्व के कई देशों में जन-जीवन को प्रभावित कर रही हैं। जहां तक भारत का संदर्भ है, भारत में मार्च महीने में कई राज्यों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। अब उत्पादन और उत्पादकता के प्रभावित होने की पूरी संभावना है।

इस बीच उत्तर भारत में एक बार फिर से बारिश के लिए अनुकूल मौसम बना है। अगले दो-तीन दिन पंजाब से लेकर, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: कश्मीर समेत पहाड़ों पर भारी वर्षा व हिमपात की संभावना; हिम-स्खलन और भू-स्खलन से जन-जीवन हो सकता है प्रभावित

एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर और इससे सटे पाकिस्तान पर आ गया है। इसके चलते मध्य पाकिस्तान और इससे सटे राजस्थान पर एक चक्रवाती सिस्टम बना है। साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी पाकिस्तान और इससे सटे दक्षिणी राजस्थान पर बना हुआ है।

इन्हीं सिस्टमों के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भी काफी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब अनुमान है कि उत्तर भारत के राज्यों में 27 मार्च तक बारिश का मौसम बना रहेगा।

हालांकि 25 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत इन भागों में आज यानि 25 मार्च को शाम के समय एक-दो स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ बूँदाबाँदी हो सकती है।

26 व 27 मार्च को तेज़ बारिश

जबकि राजस्थान में अगले तीन दिन बारिश देखने को मिलेगी। सबसे तेज़ बारिश कल यानि 26 मार्च को होने की संभावना है। आज और 27 मार्च को राजस्थान में हल्की बारिश होगी जबकि 26 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज़ बारिश की भी संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में 26 और 27 मार्च को कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में बारिश की तीव्रता 27 मार्च को अधिक हो सकती है।

27 मार्च तक पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों और राजस्थान के कई जिलों में बारिश के साथ तेज़ हवाएँ चलने, ओले गिरने और बादलों की तेज़ गर्जना होने की भी संभावना है। इससे फसलों को हो सकता है नुकसान।

Image credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES