[Hindi] मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश जारी, तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की आशंका

February 6, 2020 1:00 PM | Skymet Weather Team

पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलती रही है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश में कुछ कमी आई क्योंकि कॉन्फ्लुएंस जोन पूर्वी भारत की ओर बढ़ गया है। मध्य भारत के इन दोनों राज्यों में बारिश की गतिविधियां फिर से तेज़ होने की संभावना बन रही है क्योंकि एक ट्रफ दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक बनेगी।

इसी सिस्टम के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में एक बार फिर से बारिश देखने को मिलेंगी। इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और गरज के साथ मध्यम वर्षा भी हो सकती है। तेज हवाएँ चलने की भी संभावना है मांडला, जबलपुर, दमोह सहित पूर्वी मध्य प्रदेश और राजनांदगांव, रायगढ़, जगदलपुर सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

दोनों राज्यों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ होने वाली बेमौसम बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रुक-रुक कर यह बारिश 8 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद 9 फरवरी से बारिश की गतिविधियां ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ जाएंगी और मध्य भारत के राज्यों में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम साफ होने के साथ ही इन भागों में दिन के तापमान में फिर से वृद्धि देखने को मिलेगी।

English Version: Madhya Pradesh and Chhattisgarh gear up for more rains, lightning strikes, hailstorm

फिलहाल 8 फरवरी तक बादल छाने और बारिश होने के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ज़्यादातर शहरों में दिन का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री कम रहेगा। दूसरी ओर इसी दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा।

Image credit: Pinterest

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

OTHER LATEST STORIES