साल 2019-20 की सर्दियाँ बड़ी बदली-बदली से लग रही हैं। नवंबर और दिसम्बर में देश के कई इलाकों में बेमौसम बरसात देखने को मिल रही है। पूर्वी भारत के राज्यों में भी दिसम्बर में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला जनवरी में भी जारी रहा। नए साल की शुरुआत से ही मौसम बदला और 1 जनवरी से 4 जनवरी के बीच बारिश हुई। इस दौरान बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियाँ देखी गईं।
उसके बाद से यानि पिछले तीन-चार दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि अब पूर्वी भारत में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां शुरू होने वाली हैं।
08 जनवरी यानि आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सुबह के समय हल्की बारिश दर्ज हुई। अब बारिश बढ़ सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा के उत्तरी भागों, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम सिस्टम की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश और पंजाब से बिहार तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। साथ ही, बंगाल की खाड़ी से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी आर्द्र हवाएँ भी पूर्वी भारत में नमी ला रही हैं।
इस मौसमी परिदृश्य के बीच हमारा अनुमान है कि पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कल तक वर्षा की गतिविधियाँ जारी रहेंगी। 09 जनवरी यानि कल की शाम से बारिश की तीव्रता कम होने लगेगी और इस बारिश के बाद न्यूनतम तापमान बढ़ेगा।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार,पूर्वी भारत में 10 जनवरी से मौसम साफ होने लगेगा और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।
English Version: Unseasonal rains to reappear in Bihar, Jharkhand, Odisha, West Bengal, and East Uttar Pradesh
हालांकि आने वाले दिनों में संभावित बारिश जन-जीवन को प्रभावित करने वाली नहीं होगी क्योंकि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होने वाली है।
Image Credit :Dna India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो: