उत्तर भारत में इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास बना हुआ है। इसके प्रभाव से मैदानी क्षेत्रों पर चक्रवाती सिस्टम भी है। इन सिस्टमों के चलते उत्तर के मैदानी राज्यों में कुछ स्थानों पर बारिश के लिए मौसमी स्थितियाँ अनुकूल बनी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान अमृतसर, चुरू, गंगानगर, बीकानेर, जयपुर में हल्की बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर में भी छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा हुई है।
पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्वी दिशा में आगे जा रहा है। हालांकि कम से कम 12 से 18 घंटों तक इस प्रभाव उत्तर के मैदानी राज्यों पर बना रहेगा। उम्मीद है कि इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। बारिश की गतिविधियां तेज़ नहीं होंगी और थोड़े समय के लिए ही होंगी।
कल यानि 22 मार्च से उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में मौसम साफ़ हो जाएगा। हालांकि 23 मार्च की रात या 24 मार्च की सुबह से फिर मौसम बदलेगा और बारिश की संभावना बनेगी। इस दौरान पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश शुरू होगी। कुछ स्थानों पर गर्जना और हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें: अलीगढ़, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के शहरों में बारिश के आसार
बारिश का अगला स्पेल राजस्थान के लिए विशेष हो सकता है क्योंकि अनुमान है कि 23 मार्च से 27 मार्च के बीच राजस्थान के कई इलाकों में काफी व्यापक बारिश होगी। इस दौरान जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, चुरू, जैसलमर, उदयपुर, कोटा समेत राजस्थान के सभी भागों में बारिश के आसार हैं।
पंजाब और हरियाणा में बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी। हालांकि अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर वर्षा होने के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में भी तेज़ बारिश की संभावना इस दौरान फिलहाल नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
हालांकि जो भी बारिश इस समय हो रही है या आने वाले समय में होगी, यह किसानों को डराने और खेती के काम में व्यवधान डालने के लिए काफी हो सकती है।
Image credit: Khas Khabar
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।