Skymet weather

[Hindi] महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई शहरों में बेमौसम बरसात के साथ ओलावृष्टि की संभावना

February 19, 2021 1:23 PM |
winter rain in maharashtra

महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से कई जगहों पर बारिश हो रही है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं। मुंबई और इसके उप-नगरीय इलाकों में भी तेज़ बादलों की गर्जना और मध्यम से तेज़ रफ्तार की हवाएँ चलने की खबर है। कोंकण गोवा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई है। माथेरान इस सूची में सबसे ऊपर है जहां 18 फरवरी की सुबह 8:30 बजे से 19 फरवरी को सुबह 8:30 बजे के बीच 62 मिमी की भारी बारिश हुई।

तेलंगाना में भी कुछ स्थानों पर व्यापक वर्षा होने से दिन के तापमान में भारी गिरावट हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान हैदराबाद, मुलुगु, जयशंकर भूपलपल्ली, राजन्ना सीरिसिल्ला, कारीमनगर, आदिलाबाद, निजामाबाद समेत तेलंगाना के कई जिलों में वर्षा हुई है।

मध्य भारत पर कई दिनों से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम इस समय मध्य महाराष्ट्र पर आ गया है। साथ ही एक ट्रफ इस सर्कुलेशन से केरल तक बनी है। इन सिस्टमों के कारण बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर से भी मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों पर आर्द्र हवाएँ आ रही हैं जिससे मौसम सक्रिय बना हुआ है।

वर्तमान मौसमी स्थितियों को देखते हुए हमारा आकलन है कि बारिश की गतिविधियां महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण गोवा के दक्षिणी हिस्सों तथा तेलंगाना में अगले 24 घंटों तक गर्जना के साथ बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। विदर्भ के भी दक्षिणी जिलों में इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ बौछारें गिरने के आसार बने हुए हैं।

तेलंगाना में अगले 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियां लगभग बंद हो जाएंगी जबकि दक्षिण भारत के अन्य भागों विशेषकर दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ भागों में 21 फरवरी तक आंशिक बादल आते रहेंगे और गर्जना के साथ कुछ एक स्थानों पर बारिश देखने को मिलती रहेगी।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try