दिल्ली और आसपास के भागों में अधिकांश जगहों पर बीते 24 घंटों से अच्छी मॉनसूनी बारिश हो रही है। वैसे तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मॉनसून सक्रिय है और इक्का-दुक्का बौछारें दर्ज की जा रही थीं लेकिन रविवार की सुबह से झमाझम बारिश ने शहर के मौसम का मिजाज़ बदल दिया, जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के दक्षिण से नारनौल और ग्वालियर होते हुये बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मॉनसून रेखा कभी उत्तर तो कभी दक्षिण हो रही है जिससे दिल्ली और इसके आसपास के भागों में सक्रिय मॉनसूनी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून रेखा की सक्रियता से दिल्ली और आसपास के भागों में आगे भी मौसम प्रभावित होता रहेगा। दिल्ली वालों को अगले 24 से 48 घंटों तक मॉनसूनी बारिश में भीगने के लिए तैयार रहना होगा। बारिश की गतिविधियों के चलते लोग उमस भरे मौसम से राहत महसूस करेंगे।
बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में मौसम केन्द्रों द्वारा रिकॉर्ड किए गए बारिश के आंकड़ों पर अगर नज़र डालें तो दिल्ली रिज क्षेत्र में 25 मिलीमीटर, लोधी रोड में 36.2 मिलीमीटर और सफदरजंग में 30.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों से अच्छी मॉनसूनी बारिश की खबर है लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पालम में सबसे अधिक बारिश हुई है, जहां मौसम केंद्र ने 49.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है।
Image Credit: India Today