Skymet weather

[Hindi] महाराष्ट्र स्थित हिल स्टेशन माथेरान में है प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना

April 1, 2019 8:08 PM |

अप्रैल साल का वह महीना होता है, जो सभी तनावों से मुक्त करता है। वह इसलिए क्योंकि इस समय स्कूल की परीक्षाएँ खत्म हो चुकी होती हैं और घूमने जाने की योजनाएँ शुरू हो जाती है। और हां, इस समय पर यह तय करना कि, कहां जाना है यह भी आसान काम नहीं है।

जहां कुछ लोग पृथ्वी पर सबसे बड़े रोमांचक जगहों का अनुभव करना पसंद करते हैं। वहीं, दूसरी ओर, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बढ़ते तापमान से राहत के लिए कोई ठंडी जगह तलाशते हैं। हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएँगे जो दोनों दृष्टिकोण से आपके लिए बेहतर है। यह जगह है महाराष्ट्र का माथेरान।

महाराष्ट्र में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप प्रकृति को नजदीक से महसूस कर पाएंगे। ऐसी ही एक जगह राज्य का छोटा सा हिल स्टेशन माथेरान है। पहाड़ियों से घिरी इस जगह पर घने जंगल भी हैं जहां तेंदुए, हिरण, मालाबार जायंट गिलहरी जैसे कई जानवर पाए जाते हैं।

बता दें कि, यह एकमात्र ऐसा पहाड़ी स्थल है जहां वाहनों का प्रवेश निषेध है। वाहन न होने के कारण यहाँ प्रदूषण और हार्न की आवाज़ बहुत कम है। मुंबई से लगभग 110 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले में स्थित यह छोटा सा हिल स्टेशन समुद्रतल से 800 मीटर की ऊंचाई पर है।

Image Credit : Mumbai Live

यहां देखने के लिए 20 से ज्यादा व्यू प्वाइंट, झीलें और पार्क हैं जिनमें मंकी प्वाइंट, इको प्वाइंट, मनोरमा प्वाइंट, सनराइज और सनसेट प्वाइंट प्रमुख हैं। लिटिल चॉक और चॉक पॉइण्ट से नवी मुंबई की ओर के बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजारों का लुत्फ लिया जा सकता है।

माथेरान में जहां बादलों से घिरे पहाड़ और पहाड़ों से गिरते झरनों के खूबसूरत और आकर्षक नजारे बेहद मनमोहक लगते हैं वहीं पेड़ों के घने आवरण से बीच में पहाड़ी के नीचे की घाटियां, तीव्र ढलानों, पठारों और मैदानों के कई विहंगम दृश्य भी देखने को मिल जाते हैं। पेड़ों की घनी दीवारों के बीच जैसे खिड़कियां-सी खुलती हैं जहां से इन अद्भुत नजारों का आनंद लिया जा सकता है।

पूरे माथेरान में पैदल रास्ते भी कच्ची-पक्की पगडंडियों के तौर पर ही मिलते हैं। जिनके जरिए नीचे घाटी की तरफ जाने पर उस झील तक भी पहुंचा जा सकता है, जहां से पूरे माथेरान में पानी की सप्लाई होती है।

वैसे तो सालभर ही माथेरान में कुदरती सुंदरता के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन जून से अगस्त यानी बारिश के महीनों को छोड़कर बाकी समय मौसम बेहद सुहावना रहता है।

बारिश के मौसम में बादलों के बीच दूर-दूर तक नजारे कम देखने को मिलते हैं साथ ही यहां कच्ची सड़क होने से फिसलने का खतरा भी बढ़ जाता है लेकिन बारिश के मौसम का भी यहां अपना अलग मजा है।

Also Read In English : Matheran: The closest hill station to Mumbai will set you free from noise and pollution 

माथेरान घूमने के लिए क्या है सही समय ?

गर्मी के दौरान (मार्च-मई)

गर्मी के मौसम में यह जगह अलग-अलग वन रोमांच को देखने और ट्रेकिंग के लिए सही समय है। अगर तापमान की बात करें तो इस दौरान यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है। हालांकि यहां सालभर ही कुदरती सुंदरता के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं।

मॉनसून के दौरान (जून-सितम्बर)

जून से सितम्बर यानी बारिश के महीनों में यहां मौसम में बादलों के बीच दूर-दूर तक नजारे कम देखने को मिलते हैं। साथ ही यहां कच्ची सड़क होने से फिसलने का खतरा भी बढ़ जाता है लेकिन बारिश के मौसम का भी यहां अपना अलग मजा है। इस सीजन के बाद यहां हरियाली बढ़ जाती है और जगह ताज़ी हो जाती है।

Image Credit : Wikipedia

ऐसे पहुंच सकते हैं माथेरान

हवाई मार्ग

माथेरान के सबसे नजदीक के एयरपोर्ट मुंबई (100 किलोमीटर) और पुणे (120 किलोमीटर) हैं। इन एयरपोर्ट्स से आप बस या टैक्सी बुक कर सीधे माथेरान जा सकते हैं। हालांकि, वीइकल्स बैन जोन होने के कारण आपको शहर से करीब 2.5 किलोमीटर बाहर ही उतरना होगा। वहां से आप घोड़े की सवारी कर या रिक्शा के जरिए माथेरान जा सकते हैं।

रेल मार्ग
नेरल स्टेशन माथेरान से सबसे नजदीक है। इनके बीच की दूरी करीब 21 किलोमीटर है। मुंबई और पुणे पहुंचने पर यहां से आप डेक्कन एक्सप्रेस या सहयाद्री एक्सप्रेस में टिकट बुक करवा सकते हैं, जो नेरल तक जाती हैं। नेरल से आप सड़क मार्ग के जरिए आधे घंटे में माथेरान पहुंच सकते हैं।

वैसे नेरल से माथेरान पहुंचने का एक और ऑप्शन टॉय ट्रेन है। इस यात्रा में करीब दो घंटे का समय लगेगा, लेकिन प्राकृतिक सुंदरता के नजारों के बीच से गुजरते हुए यह अनुभव आपके लिए यादगार बन जाएगा।

सड़क मार्ग
माथेरान के लिए आप मुंबई या पुणे से स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस ले सकते हैं। अगर आप खुद की कार से जाना चाहते हैं तो यह भी अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, आपको अपनी गाड़ी दस्तूरी पॉइंट पर पार्क करनी होगी, इसके बाद ही आप शहर में अंदर जा सकेंगे।

यहां आकर प्रकृति की मोहकता का अनुभव किया जा सकता है। व्यस्त जीवनशैली से रिलैक्स होने के लिए यह बढ़िया जगह है। माथेरान की प्राकृतिक सुंदरता इतनी है कि बस आंखें नहीं हटती।अगर आप इस गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह जगह बेस्ट होगा।

Image credit : Mithila Tourism

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try