[Hindi] भारी बारिश के चलते चेन्नई में टमाटर की कीमतें आसमान पर

November 18, 2015 3:02 PM | Skymet Weather Team

चेन्नई में एक सप्ताह लंबे बारिश के दौर से बाढ़ जैसे हालत बने रहे, जिससे चेन्नई वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु के अनेक भागों की तरह चेन्नई में भी रेल और सड़क यातायात भीषण बारिश से बुरी तरह से चरमरा गया है। बारिश के चलते सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। टमाटर जहां पिछले हफ्ते 40 से 50 रूपये प्रति किलो बिक रहा था वहीं इस समय चेन्नई में टमाटर 130 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बाज़ार में है।

तमिलनाडु में भारी बारिश ने पड़ोसी राज्यों आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से आने वाली सब्जियों का रास्ता रोक दिया है। साथ ही तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों थेनी, डिंडीगुल और मदुरै से भी सब्जियों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। चेन्नई में जहां सब्जी व्यापारियों को आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से सब्जियों से लदे 55 ट्रक मिलते थे वहीं इस समय महज़ 25 ट्रक सब्जियाँ ही मंडियों में पहुँच रही हैं।

चेन्नई से भारी बारिश अब खत्म हो गई है। हालांकि इस दक्षिणी महानगर में हल्की वर्षा की गतिविधियां अभी भी जारी रहने की संभावना है। पटरी से उतर चुकी आम जीवन चर्या बारिश में कमी आने से धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। अनुमान है कि चेन्नई सहित तमिलनाडु के अन्य शहरों में जैसे-जैसे स्थितियों में सुधार होगा सब्जियों की कीमतें भी कम होंगी, खासतौर पर टमाटर की कीमत धीरे-धीरे अपने सामान्य स्तर पर आ जाएगी।

Image credit: The Hindu

 

OTHER LATEST STORIES