मार्च के महीने में जहां एक तरफ भारत के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में एक के बाद एक आने वाले मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से मौसम अनपेक्षित रूप से ठंडा बना हुआ हुआ है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अभी से तापमान सामान्य की सीमा से ऊपर पहुँच रहे हैं और तेज़ गर्मी शुरू हो गई है।
आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और तमिलनाडु के आंतरिक इलाकों में बीते 2 दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुँच गया है जिससे कई शहरों में लू जैसे हालात हो गये हैं।
तिरुपति में अधिकतम तापमान 40.4˚C दर्ज किया गया। वहीं तिरुतनी में 40.1˚C, नंदयाल में 39.4˚C, सालेम में 39.3˚C, कवाली, मदुरई, अनंतपुर और वेल्लोर में 39.2˚C, तथा गुलबर्ग और नेल्लोर में अधिकतम तापमान 39.1˚C दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों से होते हुए एक ट्रफ कोमोरिन क्षेत्र तक बन रही है। स्काइमेट के अनुसार इस मौसमी सिस्टम के प्रभाव से दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में थोड़े समय के लिए हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन इससे मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों की मानें तो तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में गरज़ के साथ बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की घटनाएँ भी हो सकती हैं।
तमिलनाडु और केरल में संभावित बारिश के बावजूद बढ़ते तापमान में विशेष कमी आने की संभावना कम है। अनुमान है कि आंध्र प्रदेश के अधिकांश भागों और तमिलनाडु के कई हिस्सों में तापमान में क्रमशः वृद्धि जारी रहेगी जिसके कारण कुछ और इलाके लू की चपेट में आ सकते हैं।
Image credit: The News Minutes
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।