दिल्ली और इससे सटे शहरों में बुधवार की दोपहर और शाम के समय धूलभरी आँधी चलने तथा बादलों की गर्जना होने की संभावना है। बारिश के विशेष आसार नहीं हैं हालांकि छिटपुट जगहों पर बूँदाबाँदी भी देखने को मिल सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के भागों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ झोंकेदार हवाएँ चलने की भी संभावना है। विशेष बारिश के आसार भले नहीं हैं लेकिन मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में कमी होगी और गर्मी से राहत मिलेगी।
स्काइमेट के मौसमी विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भागों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा दिल्ली के दक्षिणी भागों तक बनी हुई है। इसी के चलते राजधानी में यह मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में सुबह के समय आसमान जहां साफ था वहीं दोपहर आते आते बादल छाने लगे और कुछ समय लिए बादलों की गर्जना और धूलभरी आँधी देखने को मिली। राजधानी में शाम के समय तक इस तरह की गतिविधियां जारी रहने की संभावना बनी हुई है।
बादलों के चलते गर्मी से राहत मिली है और 2 बजे अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में 2:30 बजे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था जबकि मंगलवार को इसी समय पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुँच गया था।
स्काइमेट के आंकलन के अनुसार कल यानि गुरुवार को दिल्ली और आसपास के भागों के लिए यह सिस्टम निष्क्रिय हो जाएगा, जिससे अगले 24 घंटों के बाद तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी का क्रम देखने को मिलेगा। हालांकि कल कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे।
Image credit: The Hindu