[Hindi] दिल्ली वायु प्रदूषण से अगले दो-तीन दिनों तक राहत के कोई आसार नहीं

November 8, 2021 5:43 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली प्रदूषण राष्ट्रीय राजधानी पर कहर बरपा रहा है और वायु गुणवत्ता सूचकांक कुछ दिनों से खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ, लेकिन ज्यादा राहत नहीं मिली है और शहर में अभी भी वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है।

स्काईमेट वेदर के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिलती है। वर्तमान में हवाएं उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी प्रकृति की हैं और वे उतनी तेज नहीं हैं जितनी हवा में प्रदूषकों से छुटकारा पाने के लिए होनी चाहिए।

इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना अपने चरम पर है, जो और भी दुखदायी होगा। इसके साथ ही पश्चिमी हवाओं के चलने से राजस्थान से धूल के कण दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पहुंचेंगे।

इसलिए, कम तापमान और हल्की हवाएं बनी रहेंगी और ये स्थितियां प्रदूषकों के संचय में और मदद करेंगी और इसलिए दिल्लीवासी कम से कम अगले दो से तीन दिनों तक खराब गुणवत्ता वाली हवा में सांस लेना जारी रखेंगे। यह वायु प्रदूषक केवल तेज हवाओं या कुछ बारिश से ही कम हो सकते हैं और अगले 2-3 दिनों तक इनमें से कोई भी गतिविधियां होने की संभावना नहीं है।

OTHER LATEST STORIES