[Hindi] मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश बंद, अब तापमान में गिरावट से बढ़ेगी सर्दी

January 9, 2020 4:01 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से गरज के साथ अच्छी बारिश देखने को मिल रही है पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई। बारिशों के आंकड़ों की बात करें तो मध्य प्रदेश के मलंजखंड में 48 मिलीमीटर जबकि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान कई अन्य हिस्सों में भी गरज के साथ मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मध्य भारत के भागों में बारिश यह मौसम तेलंगाना से उत्तर प्रदेश तक बने ट्रफ के कारण देखने को मिल रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र हवाएँ भी इन राज्यों में नमी बढ़ा रही थीं।

दूसरी ओर गुना, शिवपुरी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा। राज्य के उत्तरी हिस्सों में उत्तर दिशा से सर्द हवाएँ चलनी शुरू हो गई हैं जिससे मध्य प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है।

इन राज्यों पर बारिश देने वाले मौसमी सिस्टमों की स्थिति में बदलाव आ रहा है जिसके चलते उम्मीद है कि पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही ठंडी हवाएँ पहुँचेंगी जिससे कम से कम 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। दोनों राज्यों में अब मौसम साफ रहने की संभावना है।

English Version: Minimums to drop in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, winter chill to increase

अनुमान है कि 12 जनवरी से हवा की दिशा एक बार फिर से बदल जाएगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पूर्वी हवाएँ चलना शुरू होंगी जिससे न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिलेगी।

Image Credit : Millenniumpos

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो:

OTHER LATEST STORIES