[Hindi] चेन्नई में 9 दिसंबर से बारिश में हल्की बढ़ोत्तरी की आशंका

December 7, 2015 11:30 AM | Skymet Weather Team

Updated on December 07, 2015: बीते 2-3 दिनों से चेन्नई में बारिश में व्यापक रूप में कमी आई है। वर्षा कम होने से चेन्नई में सामान्य जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है और रेल, सड़क तथा हवाई यातायात फिर से शुरू हो गया है।

बीते 24 घंटों की बात करें तो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 26 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बारिश दोपहर से पहले काफी अधिक थी जबकि दोपहर के बाद बारिश में व्यापक रूप में कमी देखने को मिली।

चेन्नई में अगले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से बहुत हल्की बारिश की संभावना फिलहाल है। लेकिन 9 और 10 दिसंबर को यहाँ बारिश एक बार फिर से ज़ोर पकड़ सकती है। हालांकि बारिश का यह संभावित दौर बहुत तेज़ नहीं होगा। अनुमान है कि 9 और 10 दिसंबर को चेन्नई में मध्यम वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी, जो बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न नहीं करेगी और ना ही चेन्नई के लोगों की सामान्य जीवन चर्या को प्रभावित करेंगी।

Updated on December 06, 2015: चेन्नई में अगले कुछ घंटों तक मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उसके बाद स्थितियों में सुधार होगा और तमिलनाडु की राजधानी में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होगी जिससे लोगों को राहत महसूस होगी। बीते 24 घंटों के दौरान चेन्नई में 21.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

चेन्नई का मौसमी पूर्वानुमान मुख्यतः यह है कि आज दिन भर महानगर में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा होती रहेगी। एक-दो स्थानों पर बारिश की तीव्रता मध्यम भी हो सकती है। मौसम में सुधार होने के चलते बीते 4 दिनों से ठप पड़ी चेन्नई में हवाई उड़ान सेवाएँ आंशिक तौर पर शुरू की जा चुकी हैं। राहत अभियान भी जारी है। स्काइमेट का अनुमान है कि यहाँ लगभग महीने भर से जारी बारिश रूपी आफत से 8 दिसंबर से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Updated on December 4, 2015: भारी बारिश से तालाब में तब्दील चेन्नई में गुरुवार को बारिश कम हुई जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। गुरुवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के आंकड़े देखें तो चेन्नई में 13 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

स्काइमेट के अनुसार चेन्नई में बीते 24 घंटों के दौरान बहुत हल्की बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी तमिलनाडु के तटों के करीब जा रहा है इसलिए अगले 24 घंटों तक चेन्नई में बारिश से राहत बनी रहेगी।

लेकिन चिंता की बात यह है कि चेन्नई और आसपास के भागों में 5 दिसंबर की देर रात से फिर से बारिश शुरू हो सकती और 7 दिसंबर तक जारी रह सकती है। हालांकि बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम ही रहेगी। स्काइमेट के अनुसार 5 दिसम्बर की रात से शुरू होने वाली बारिश बीते दिनों जितनी भीषण तो नहीं होगी लेकिन इससे राज्य में जारी राहत और बचाव कार्यों में बाधा ज़रूर पैदा होगी।

हालांकि चेन्नई सहित तमिलनाडु में मौसम का कहर गुज़र गया लगता है लेकिन बड़ी राहत 8 दिसम्बर के बाद ही मिलने वाली है।

Updated on December 2, 2015 at 11:55 AM: चेन्नई में सोमवार से ही ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में तमिलनाडु के तटीय भागों के पास बने मौसमी सिस्टम और सक्रिय मॉनसूनी हवाओं के चलते चेन्नई में यह आफत की बारिश अगले 24 से 36 घंटों तक जारी रह सकती है।

मंगलवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान चेन्नई शहर में मौसम केंद्र ने 294 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है, चेन्नई हवाई अड्डे पर इससे भी अधिक 345 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार पूरे दिसंबर में औसतन 191 मिमी बारिश होती है जबकि पहले 36 घंटों में ही इससे कहीं अधिक बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही 1 दिसंबर को चेन्नई में बारिश का 100 वर्षों का रिकॉर्ड भी टूट गया है।

शहर में उड़ानें रद्द, रेल और सड़क यातायात भी ठप

भीषण बारिश के चलते तमिलनाडु के तटीय जिलों में खासतौर पर चेन्नई में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। अधिकांश भागों में घरों, दफ्तरों और स्कूलों में पानी भर गया है। हवाई पट्टी के पानी में डूब जाने के चलते चेन्नई हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। चेन्नई में हवाई के साथ-साथ सड़क और रेल सेवाएँ भी ठप हो गई हैं। तमिलनाडु की राजधानी में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Updated on December 1, 2015: चेन्नई में अगले 48 घंटों तक मुश्किलों का सबब बनी रह सकती है भारी वर्षा

चेन्नई को उत्तर-पूर्वी मॉनसून प्रभावित कर रहा है जिसके चलते इस दक्षिणी महानगर में भारी बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। अनुमान है कि चेन्नई में अगले 48 घंटों तक इसी तरह से तेज़ बारिश जारी रह सकती है।

चेन्नई हवाई अड्डे पर तेज़ बारिश के प्रभाव से दृश्यता में कमी आई है। यहाँ दृश्यता घटकर 1 किलोमीटर से भी कम के स्तर पर आ गई है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाए।

Updated on November 30, 2015: चेन्नई सहित तमिलनाडु में भारी बारिश से जल्द राहत नहीं

तमिलनाडु में अधिकांश स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। बंगाल की खाड़ी में मौजूद एक निम्न दबाव के प्रभाव से पूर्वी तटीय भागों में मौसम इसी तरह बना रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

तमिलनाडु के लिए नवंबर माह बारिश के लिहाज से काफी परेशानी भरा रहा। बीते 3-4 सप्ताह से राज्य में लगातार बारिश की गतिविधियां बनी हुई थी। हालांकि बीता सप्ताह कुछ राहत लेकर आया था। लेकिन विगत 24 घंटों से राज्य के कई भागों में हो रही बारिश और आने वाले 24 से 48 घंटों तक बारिश होने की संभावना को देखते हुये लगता नहीं कि राज्य के लोगों को हाल-फिलहाल में कोई राहत मिलने की उम्मीद है।

Updated on November 29, 2015: बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में निम्न दबाव से एक ट्रफ बन रही है, जिसका विस्तार 3.6 किलोमीटर तक हो रहा है। अनुमान है कि यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके चलते तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

तमिलनाडु के तटीय जिलों में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां ज़ोर पकड़ सकती हैं। राज्य के तटीय भागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज किए जाने की संभावना है। तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों खासतौर पर उत्तर और पश्चिमी भागों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। अनुमान है कि वर्तमान मौसमी बदलाव अगले 48 से 72 घंटों तक जारी रह सकता है।
Updated on November 25, 2015: दक्षिण भारत में पिछले कुछ हफ्तों से जारी बारिश की गतिविधियां अब घट गई हैं। केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में शुक्रवार तक बहुत कम बारिश होने के आसार हैं। चेन्नई में इस साल के नवंबर जितनी बारिश इससे पहले इस महीने में कभी भी नहीं हुई। बंगलुरु में भी इस महीने रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई गई। केरल में यह नवंबर अच्छी वर्षा का गवाह बन चुका है। इन सभी भागों में कम से कम 27 नवंबर तक विशेष बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है।

हालांकि यह राहत 2-3 दिनों की है, उसके बाद चेन्नई में एक बार फिर से सप्ताह के अंत में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। उत्तर-पूर्वी मॉनसून की सक्रियता और खाड़ी में उठने वाले एक के बाद एक मौसमी सिस्टमों के चलते चेन्नई सहित तमिलनाडु के तटीय जिलों में इस महीने की ताबड़तोड़ बारिश ने लोगों की मुश्किलें इतनी बढ़ा दी हैं कि बारिश की संभावना से भी लोग भयभीत हो जाते हैं।

Updated on November 24, 2015: तमिलनाडु के तटीय भागों में बीते बीते 24 घंटों में अधिकांश जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान इन भागों में एक-दो स्थानों पर भीषण बौछारें भी दर्ज की गई हैं।

सोमवार की सुबह 8:30 से बीते 24 के दौरान हुई बारिश के आंकड़ें देखें तो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 139 मिलीमीटर की व्यापक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ चेन्नई में नवंबर महीनें में अब तक कुल 1185 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जिसने राज्य के इस तटीय जिले के इतिहास में दर्ज नवंबर में सबसे अधिक 1088 मिलीमीटर वर्षा के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

राज्य के भीतरी इलाकों में भी हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। उदाहरण के तौर पर हम कुड्डालोर 35 मिमी, नागापट्टिनम 12 मिमी और पंबन 12 मिमी, के आंकड़े देख सकते हैं। स्काइमेट के अनुसार बारिश की यह गतिविधियां तमिलनाडु के तटों पर कोमोरिन के पास बनी एक ट्रफ के चलते हो रही हैं। हालांकि इस समय राज्य के अधिकांश भागों में बारिश कम हो गई है। अगले 48 से 72 घंटों के दौरान राज्य में छिटपुट वर्षा को छोडकर विशेष बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है।

Updated on November 23, 2015: तमिलनाडु के तटों के करीब बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इस ट्रफ से उत्तर-पूर्वी मॉनसून की नम हवाएँ कोमोरिन के पास मिल रही हैं, जिससे तटों के करीब मौसम सक्रिय बना हुआ है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सहित राज्य के कई दक्षिणी जिलों में अधिकांश जगहों पर मध्यम वर्षा होगी जबकि इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है। राज्य में बारिश की गतिविधियां अगले 24 घंटों तक जारी रह सकती हैं।

पूर्वी तटों के पास उत्तर-पूर्वी मॉनसून के सक्रिय बने रहने के चलते चेन्नई में नवंबर में सामान्य से काफी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। नवंबर में अब तक चेन्नई में बारिश 1000 मिलीमीटर के आंकड़े को पार कर गई है। चेन्नई में बारिश की गतिविधियां कुछ और समय तक अगर जारी रहीं तो इस दक्षिणी महानगर में आंकड़ों में दर्ज वर्षा के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

Updated on November 22, 2015: बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। चेन्नई में 13 मिलीमीटर जबकि कुड्डालोर में 19 मिलीमीटर की बारिश मौसम केन्द्रों पर रिकॉर्ड की गई। राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा जबकि अधिकांश भागों में हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली हैं।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तमिलनाडु के दक्षिणी, मध्य और तटीय भागों में अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी वर्षा जारी रहने की संभावना है। राज्य के कर्नाटक से सटे हिस्सों में बारिश की गतिविधियां अपेक्षाकृत कम होंगी। कोयंबटूर, ऊटी, इरोड और धर्मपुरी में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

तमिलनाडु के नागरकोइल, तूतूकोडी और तिरुनेलवेली जैसे दक्षिणी भागों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भी हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियों के बने रहने आसार हैं जबकि शेष सभी भागों में अगले 24 घंटों के पश्चात वर्षा की गतिविधियां कम हो सकती हैं।

Updated at 12:00 PM (IST) on November 19, 2015: चेन्नई में एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। सड़क के साथ-साथ रेल और हवाई यातायात भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश की गतिविधियों से लोगों को सामान्य दिन चर्या में ख़ासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तेज़ बारिश के दौरान समस्याएँ काफी अधिक होती हैं लेकिन बारिश के बाद भी जल भराव के चलते मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

हालांकि चेन्नई सहित तमिलनाडु के अधिकांश भागों में बीते 48 घंटों से वर्षा की तीव्रता में कमी आई है। बारिश कम होने के बाद भी समस्याएँ बनी रहने के चलते राज्य सरकार ने इस सप्ताह सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभी भी अनुमान है कि महानगर चेन्नई के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है। कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा का भी अनुमान है।

Updated at 02:00 PM (IST) on November 16, 2015: तमिलनाडु में मंगलवार की दोपहर से कुछ राहत के आसार: तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी वर्षा की गतिविधियां बनी रहने की संभावना है। राज्य में 24 घंटों के बाद बारिश में कुछ कमी आएगी क्योंकि यहाँ बना मौसमी सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना होते हुए कर्नाटक के आंतरिक भागों पर पहुँच जाएगा। चेन्नई और कुड्डालोर सहित तमिलनाडु के कई भागों में भारी वर्षा के कारण जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

बंगाल की खाड़ी से उठने वाले एक के बाद एक मौसमी सिस्टमों के कारण पूर्वी तटों के पास उत्तर-पूर्वी मॉनसून सक्रिय बना हुआ है जिससे तमिलनाडु में बीते कुछ दिनों से लगातार अधिकांश जगहों पर भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर भीषण वर्षा दर्ज की जा रही है।

अब तक हुई बारिश की गतिविधियों ने राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे बारिश ना होने के दौरान भी आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक हो चुकी भारी वर्षा और आगे 24 से 72 घंटों के दौरान वर्षा होने की संभावना के चलते राज्य में विद्यालयों और अनेक कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। छात्रों की समस्याओं को देखते हुए तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों में होने वाली आगामी परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। मद्रास विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय में सोमवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है।

लगातार बारिश के रूप में राज्य में बरस रही आफत अब तक लगभग 95 लोगों की मौत का कारण बन चुकी है। स्काइमेट के अनुसार तमिलनाडु में अगले 3 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। हालांकि बारिश की तीव्रता पहले से कम होगी। मंगलवार की सुबह तक राज्य में मध्यम वर्षा बनी रह सकती है जबकि कल के बाद से वर्षा कुछ स्थानों पर सीमित हो जाने का अनुमान है। तमिलनाडु के करीब बना मौसमी सिस्टम धीरे-धीरे आंध्र प्रदेश के ऊपर पहुंचेगा जिसके बाद से ही राज्य में लोगों को राहत मिलेगी।

Image Credit: livechennai.com

 

 

 

OTHER LATEST STORIES