भीषण चक्रवात वरदा आज किसी भी समय चेन्नई के पास से तमिलनाडु के तटों को पार कर सकता है। स्काइमेट के अनुसार इस चक्रवात के चलते तटीय तमिलनाडु में पहले से ही मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में कई जगहों पर भीषण वर्षा होने की संभावना है। चेन्नई के आसपास के भागों में चक्रवाती तूफान वरदा के चलते 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएँ चलने लगी हैं।
चेन्नईसहिततमिलनाडुके काँचीपुरम,वेल्लोर,सलेम,इरोड,कोयंबटूरऔरआंध्र प्रदेशकेतिरुपति,नेल्लोरऔरचित्तूरजैसे भागों में व्यापक रूप में वर्षा होगी। वर्षा के साथ तेज़ तूफानी हवाओं के चलते इन भागों के लिए अगले 24 घंटे भारी पड़ने वाले हैं। हालांकि तूफान की रफ्तार काफी अधिक है जिसके चलते यह कुछ ही समय में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के भागों को पार करते हुए केरल पहुँच जाएगा। लेकिन अगले 12 घंटों के दौरान की भीषण वर्षा से चेन्नई सहित तमिलनाडु के भागों में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत पैदा हो सकते हैं।
आने वाले संभावित संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल और भारतीय नौसेना पूरी तरह से मुस्तैद हैं। इसके अलावा दोनों राज्यों आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सरकार की स्थानीय एजेंसियां भी तूफान से होने वाले संभावित नुकसान से निपटने के लिए तैयार हैं।
इसकी वर्तमान दिशा और वर्तमान क्षमता को देखते हुए स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि तमिलनाडु के चेन्नई और कांचीपुरा तथा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और प्रकाशम में सबसे अधिक वर्षा और तूफानी बारिश से उथल-पुथल की आशंका है। स्काइमेट का सुझाव है कि राहत एजेंसियों से संयोजन बनाकर रखें। साथ ही सतर्क रहें और अफरा-तफरी का वातावरण बनाने से बेहतर है संयम बनाए रखें।
Image credit: One India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।