गुजरात के भागों में लम्बे इंतज़ार के बाद, आखिरकार 25 जून को दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून का आगमन हो गया। इसके बावजूद राज्य में अब तक महज़ कुछ स्थानों पर ही हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है। वहीं बारिश की यह गतिविधियां राज्य के दक्षिणी और पूर्वी जिलों तक ही सीमित रही हैं।
हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान, गुजरात के पूर्वी जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई है। जिसके चलते यहां के अधिकांश इलाकों के तापमान में कमी के साथ-साथ मौसम सुखद बना हुआ है। वहीं आज यानि 28 जून और कल यानि 29 जून को होने वाली बारिश से राज्य में तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंचने की संभावना है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिणी और पूर्वी गुजरात में में आज भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। कल यानि 29 जून को बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी होगी। इसके कारण कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों तक सूरत, वलसाड, भावनगर, बरोदा, गांधीनगर और अहमदाबाद में मॉनसून बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद यहां बारिश में कमी आ जाएगी।
Also Read In English: Another rainy day for Surat, Baroda and Ahmedabad, intense Monsoon showers likely around July 4
इसके बाद 4 जुलाई के आस-पास बंगाल की खाड़ी में बना हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र तथा गुजरात के भागों की ओर बढ़ने से इन राज्यों के अधिकांश भागों में भारी बारिश होने के आसार हैं। बारिश की इन गतिविधियों के कारण यहां के जल-स्तर और मिटटी में मौजूद नमी में बढ़त देखने को मिल सकती है। जो खेती के लिहाज़ से फायदेमंद साबित हो सकता है।
Image Credit: TWC
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।