[Hindi] महतूफान अंपन ने पश्चिम बंगाल में जमकर किया तांडव, कई जिलों में तबाही का मंज़र, 12 लोगों की चली गई जान

May 21, 2020 9:29 AM | Skymet Weather Team

साल 2020 का पहला चक्रवाती तूफान ‘अंपन’ पश्चिमबंगाल के तटों से पूर्वानुमान के अनुसार 20 मई को टकराया। टकराने के पहले ही तूफान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भीषण बारिश और तूफानी हवाएँ शुरू हो गई थीं। सुपर साइक्‍लोन की कटेगरी में पहुँचने के बाद टकराने से पहले अंपन कमजोर हुआ। लेकिन जब यह दिघा और उससे पूरब में पश्चिम बंगाल से टकराया उस समय भी यह अति भीषण चक्रवात की कटेगरी में था।

बुधवार की शाम को लैंडफॉल करने के बाद तूफान ने पश्चिम बंगाल में बड़ी तबाही मचाते हुए जनजीवन को बुरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में पेड़, बिजली के खंभे, लैंपपोस्ट, टेलीफोन टॉवर, ट्रैफिक सिग्नल सब कुछ तबाह कर इसने जमकर तांडव किया। पश्चिम बंगाल में तूफान के कारण सार्वजनिक संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

English Version: Cyclone Amphan Landfall Latest News And Updates: 3 dead in Odisha and 12 in West Bengal as Cyclone Amphan batters Odisha and West Bengal

जिस समय तूफान अंपन पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया था उस समय तटीय जिलों में हवा की रफ़तर 165 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा रही थी। हवा की रफ्तार से ही इसकी तबाही का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

स्काइमेट का पूर्वानुमान रहा सटीक

भारत की सबसे भरोसेमंद मौसम पूर्वानुमान कंपनी स्काइमेट ने पहले से ही बता दिया था कि इसकी क्षमता क्या होगी और इसका रास्ता क्या होगा। स्काइमेट ने यह भी बताया था कि यह तूफान पश्चिम बंगाल और इससे सटे बांग्लादेश से टकराएगा। समय के बारे में भी सटीक अंदाज़ा लगाया गया था। यही वजह है कि तूफान के कारण कम से कम जन हानि हुई है।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल में तूफान की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए। आवश्‍यक सेवाएं भी ठप करनी पड़ी थीं। पश्चिम बंगाल में जिस समय तूफान का लैंडफॉल हुआ था उस दौरान 135 से 140 किलोमीटर की रफ्तार में हवा चल रही थी। खबर है कि कोलकाता समेत कई इलाकों में हजारों पेड़ व कच्चे मकान के साथ-साथ पुरानी पक्की इमारतें भी धराशायी हो गई हैं।

पहले से इसका रास्ता पता होने के कारण पश्चिम बंगाल में पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था, जिससे जान का नुकसान कम हुआ। लेकिन संपत्ति का नुकसान कम नहीं किया जा सका। तूफान के कारण कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और आसपास के जिलों में कई इलाके ऐसे हैं जो जलमग्न हो गए हैं। जहां-तहां बाढ़ का भी मंज़र देखने को मिला।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES