कुछ दिनों की अच्छी बारिश के बाद दिल्ली में फिर से मॉनसून का रुख शुष्क हो गया है। सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई है। मॉनसून के आगमन से पहले ही दिल्ली में पिछले हफ्ते जमकर बारिश हुई। इस बारिश ने दिल्ली वालों की बीते कई दिनों से शुष्क मौसम की शिकायत को दूर कर दिया था। फिलहाल दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में मॉनसून की हलचल कम हो गई है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली और आसपास के शहरों में अगले 24 घंटे के दौरान विशेष मौसमी हलचल नहीं होगी। हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता। हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र और दिल्ली के करीब से गुजर रही मॉनसून ट्रफ के चलते राजधानी और आसपास के हिस्सों में पर्याप्त मात्रा में नमी बनी हुई है जिससे कुछ स्थानों पर बादल बनने और अचानक गरज के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है। हालांकि यह बारिश पिछले सप्ताह जैसी झमाझम बारिश नहीं होगी।
[yuzo_related]
अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। उसके पश्चात मौसम शुष्क हो जाएगा और सप्ताह के आखिर में ही फिर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। पूर्वी नम हवाओं के कारण वातावरण में नमी काफी अधिक बनी हुई है जबकि बारिश कम होने के कारण तापमान में क्रमशः वृद्धि होगी जिससे राजधानी में लोगों को तेज गर्मी के साथ उमस का भी सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली में रविवार को जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया वहीं सोमवार को यह बढ़कर सामान्य के आसपास पहुंच गया है। सोमवार को सफदरजंग में 35.7 डिग्री तापमान रहा। पालम में सामान्य से 2 डिग्री कम 35.2 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम की विशेष सक्रियता देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि आंशिक बादल छाने और पूर्वी हवाएं जारी रहने की संभावना है।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।