दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में मंगलवार शाम 4 बजकर 31 मिनट को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का मीरपुर इलाका था, जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। साथ ही में भारत में पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए ।
खबरों के अनुसार, भारत के किसी भी हिस्से से अब तक जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी नुकसान हुआ है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार 20 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 200 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं।
पाकिस्तान में लगभग 8 से 10 सेकंड के लिए भूकंप महसूस किए गए। बता दें पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित कुछ अन्य शहरों में भी भूकंप के झटके महूसस किए गए ।
Also read in English: Strong Earthquake jolts North India including Delhi
हम आपको भूकंप की जानकारी देते रहेगे जेसे-जेसे हमे जानकारी मिलेगी ।
Image Credit: Daily Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो: