दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार शाम तकरीबन 7 बजकर 05 मिनट पर यह झटका महसूस किया गया। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फ़रीदाबाद में भी इसके झटके महसूस किए गए।
कहाँ-कहाँ महसूस हुए झटके
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम समेत उत्तर भारत के अन्य कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
भूकंप की तीव्रता
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई। आपको बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार शाम करीब 7 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र
अभी तक आ रही जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल के दीपयाल से 25 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व दिशा में था।
Image Credit: Daily Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।