एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के करीब आने वाले है। स्काइमेट ने इस सिस्टम के बारे में पहले से ही अपने लेखों और वीडियोज़ के माध्यम से पूर्वानुमान में पाठकों को जानकारी दी थी। यह पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के भागों पर है। संभावना है कि यह अगले 24 घंटों में उत्तर भारत के भागों को प्रभावित करेगा।
पर्वतीय इलाकों के पास एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ बीते कुछ दिनों के दौरान आए हैं। हालांकि इन सिस्टमों की क्षमता कम होने के चलते इन राज्यों के पर्वतीय स्थानों पर हल्की वर्षा या बर्फबारी को छोड़कर शेष भागों में बारिश जैसी गतिविधियां देखने को फिलहाल नहीं मिली हैं। हालांकि इस समय आ रहा सिस्टम प्रभावी है। इसकी क्षमता को देखते हुए स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि जम्मू कश्मीर के सभी भागों में गरज के साथ बारिश और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी दर्ज की जा सकती है।
जल्द ही जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग, कुपवाड़ा और बनिहाल में इस शीत ऋतु की पहली बर्फबारी देखने को मिल सकती है। स्काइमेट के अनुसार 24 नवंबर को एक-दो स्थानों पर वर्षा शुरू होगी। मौसमी गतिविधियां धीरे-धीरे प्रभावी होंगी जिससे 25 और 26 नवंबर को अच्छी बारिश और बर्फबारी दर्ज किए जाने का अनुमान है।
इस समय राज्य में अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। लेकिन संभावित मौसमी हलचल को देखते हुए इस बात के आसार हैं कि अगले 24 से 48 घंटों में अधिकतम तापमान में व्यापक कमी देखने को मिलेगी। अनुमान है कि बर्फबारी के बाद मौसम में अच्छा बदलाव आएगा और राज्य के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि बादल छाए रहने और हल्की हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। लेकिन जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ 27 नवंबर के आसपास जम्मू कश्मीर से आगे निकलेगा, न्यूनतम तापमान में भी व्यापक गिरावट देखने को मिलेगी।
Image credit: The Hindubusinessline
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।