मौसम ने संकेत देना शुरू कर दिया है कि दिल्ली से सर्दी धीरे-धीरे विदा हो रही है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम लगातार जारी है। दिल्ली में फरवरी में मौसम इसी तरह से उठापटक दिखाता है जिसके चलते प्रायः दिल्ली के लोग इस असमंजस में रहते हैं कि अपने गर्म कपड़ों को अब रख दें या थोड़ा और इंतज़ार करें।
बीते कुछ दिनों से बढ़ते तापमान के चलते सर्दी से लोगों को राहत मिली है इसके चलते फरवरी 2016 में दिल्ली में मौसम सुहावना हो गया है। स्काइमेट के अनुसार फरवरी की शुरुआत से ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी और घना कोहरा भी ग़ायब है। आमतौर पर फरवरी के पहले हफ्ते तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहता है।
पहले हफ्ते को छोड़ दें तो उसके बाद से दिल्ली में न्यूनतम तापमान भी बढ़ते हुए 2 अंकों में यानि 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। अधिकतम तापमान पिछले माह से ही 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँच रहा है। दिल्ली में किसी विशेष मौसमी हलचल के अभाव में तापमान में यह बढ़ोत्तरी और सर्दी में कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली में इस बार सर्दियों के दौरान बारिश भी नहीं दर्ज की गई। वास्तव में दिसम्बर के बाद से अब तक दिल्ली में मौसम शुष्क ही बना हुआ है। बीते 2 महीनों में छिटपुट बूँदाबाँदी हुई और जनवरी में 0.1 मिलिमीटर तो फरवरी में 0.2 मिलिमीटर वर्षा मौसम केन्द्रों द्वारा रिकॉर्ड की गई।
हालांकि दिल्ली में इस सप्ताह के अंत तक बारिश होने की संभावना है। बारिश के पहले आ रहे मौसम और हवा में बदलाव के चलते अगले 3 दिनों के दौरान रात के तापमान में और बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। बारिश के इस संभावित झोंके के दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी लेकिन इससे सर्दी की वापसी की उम्मीद कम ही है।
हालांकि भोर का मौसम ठंडा बना रहेगा। शाम के समय भी हल्की ठंडक जारी रहेगी। न्यूनतम तापमान में गिरावट भले ही आएगी लेकिन यह दहाई में बना रहेगा। बारिश का दौर सम्पन्न हो जाने के बाद आसमान जब साफ और मौसम शुष्क हो जाएगा तब तेज़ी से दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। इस समय अधिकतम तापमान 25 से भी ऊपर पहुँच रहा है।
Image Credit : tripigator.com