[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में वसंत ऋतु के आगमन के साथ ठंडी रात और गर्म दिन का मौसम शुरू

February 17, 2018 9:03 AM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुष्क और ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलने लगी हैं। मौसम शुष्क हो गया है और तापमान में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है। यानि अब बसंत ऋतु का आगमन हो गया है। हवाएँ इसी तरह से चलती रहेंगी, धूल उड़ेगी क्योंकि नमी कम है। सुबह और रात में अच्छी सर्दी अभी रहेगी लेकिन दोपहर में गर्मी भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देगी।

स्काइमेट के आंकलन के अनुसार 12-13 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना थी लेकिन मैदानी भागों में बने सिस्टम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश देकर निकल गए। दिल्ली को इस बार भी मौसम ने निराश किया। इस सर्दी में राजधानी दिल्ली में सामान्य से लगभग 100 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।

[yuzo_related]

बारिश भले नहीं हुई लेकिन पिछले दिनों से तेज़ी से बढ़ रहे तापमान पर मौसम ने लगाम ज़रूर लगा दी थी। अब अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ और शुष्क ही बना रहेगा क्योंकि दिल्ली और आसपास के भागों में कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है। जम्मू कश्मीर में बना पश्चिमी विक्षोभ भी आगे निकल रहा है जिससे पहाड़ों से होकर आने वाली शीतल हवाओं में कोई व्यवधान होगा।

मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन में अच्छी धूप खिलेगी लेकिन आपको अधिक परेशान नहीं कर पाएगी क्योंकि पश्चिमी शीतल हवाएँ धूप के प्रभाव को कम करेंगी।

Image credit: TheLalit.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES