[Hindi] खंडवा, इंदौर, उज्जैन सहित दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा के आसार

August 20, 2018 5:29 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश में रुक-रुककर मॉनसून सक्रिय हो रहा है जिसके चलते राज्य के अधिकांश भागों में अच्छी वर्षा देखने को मिल रही है। इस मॉनसून सीज़न में बंगाल की खाड़ी में जीतने भी मॉनसून सिस्टम विकसित हुए हैं, वह मध्य प्रदेश होते हुए ही गुजरे हैं। यही वजह है कि राज्य के पूर्व से लेकर पश्चिम तक के शहरों में छोटे-छोटे अंतराल पर बारिश देखने को मिली है। जुलाई में राज्य के ज्यादातर भागों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

इस समय भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में उठने के बाद ओड़िशा पर पहुंच गया है जो क्रमशः पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। यह अलग बात है कि यह सिस्टम डिप्रेशन नहीं बनेगा लेकिन गहरे में दबाव या निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में समूचे मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश इसके प्रभाव से देखने को मिलेगी। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्व में जबलपुर, सतना, रीवा, सीधी, बालाघाट से लेकर मध्य में भोपाल और पश्चिम में इंदौर, उज्जैन और रतलाम तक वर्षा होने की संभावना है।

अगले 24 घंटों के बाद पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में बारिश की गतिविधियां कुछ कम हो जाएंगी लेकिन दक्षिण-पश्चिमी शहरों यानि इंदौर, उज्जैन, रतलाम और आसपास के भागों में भारी वर्षा 48 घंटों तक जारी रहेगी। इस दौरान राज्य के उत्तरी भागों में तेज़ बारिश की संभावना कम है। हालांकि गुना, ग्वालियर, सहित आसपास के शहरों में कुछ बारिश पहले से ही हो रही है। आगे भी हल्की से मध्यम वर्षा बनी रह सकती है।

Image Credit: Patrika

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES